कानपुर वालों को नए साल में एक और बड़ी सौगात के साथ जाम के झाम से राहत मिलने जा रही है.
अब तक मेट्रो का संचालन कानपुर आईआईटी से मोतीझील के बीच 9 किलोमीटर के बीच हो रहा है.
अब इसका विस्तार होने जा रहा है. बाकी बचे हुए 14 किमी लंबे सेक्शन का काम जारी है.
10 जुलाई से मोतीझील से नयागंज स्टेशनों के बीच ट्रायल की शुरुआत होने की उम्मीद है.
23 किमी. के पहले कॉरिडोर में 21 मेट्रो स्टेशन हैं जिसमें 29 मेट्रो ट्रेन रूट पर दौड़ेंगी.
सब कुछ ठीक रहा तो मार्च 2025 तक 23 किलोमीटर लंबा पहला सेक्शन लोगों के लिए शुरू हो जाएगा.
चुन्नीगंज से नयागंज तक अंडरग्राउंड सेक्शन का काम अंतिम चरण में है. यहां सिग्नलिंग का काम चल रहा है.
कानपुर सेंट्रल तक टनल बनाने का काम हो चुका है. 2 किमी लंबे अंडरग्राउंट रूट पर झकरकटी और ट्रांसपोर्ट नगर स्टेशन बनेंगे.
दूसरे कॉरिडोर में 9 किमी. में कृषि विश्ववविद्यालय (सीएसए) नवाबगंज से दक्षिण में बर्रा आठ तक एलिवेटेड और भूमिगत मिलाकर कुल आठ स्टेशन बनने हैं.