कानपुर मेन सिटी में कब तक दौड़ेगी मेट्रो? खबर सुनकर झूम उठेंगे!

Shailjakant Mishra
Jul 01, 2024

बड़ी सौगात

कानपुर वालों को नए साल में एक और बड़ी सौगात के साथ जाम के झाम से राहत मिलने जा रही है.

कानपुर मेट्रो

अब तक मेट्रो का संचालन कानपुर आईआईटी से मोतीझील के बीच 9 किलोमीटर के बीच हो रहा है.

तेजी से चल रहा काम

अब इसका विस्तार होने जा रहा है. बाकी बचे हुए 14 किमी लंबे सेक्शन का काम जारी है.

ट्रायल

10 जुलाई से मोतीझील से नयागंज स्टेशनों के बीच ट्रायल की शुरुआत होने की उम्मीद है.

रूट पर दौड़ेंगी 29 मेट्रो

23 किमी. के पहले कॉरिडोर में 21 मेट्रो स्टेशन हैं जिसमें 29 मेट्रो ट्रेन रूट पर दौड़ेंगी.

मार्च 2025 से दौड़ेगी मेट्रो

सब कुछ ठीक रहा तो मार्च 2025 तक 23 किलोमीटर लंबा पहला सेक्शन लोगों के लिए शुरू हो जाएगा.

सिग्नलिंग का काम

चुन्नीगंज से नयागंज तक अंडरग्राउंड सेक्शन का काम अंतिम चरण में है. यहां सिग्नलिंग का काम चल रहा है.

दो अंडरग्राउंड स्टेशन

कानपुर सेंट्रल तक टनल बनाने का काम हो चुका है. 2 किमी लंबे अंडरग्राउंट रूट पर झकरकटी और ट्रांसपोर्ट नगर स्टेशन बनेंगे.

दूसरे कॉरिडोर में बनेंगे 8 स्टेशन

दूसरे कॉरिडोर में 9 किमी. में कृषि विश्ववविद्यालय (सीएसए) नवाबगंज से दक्षिण में बर्रा आठ तक एलिवेटेड और भूमिगत मिलाकर कुल आठ स्टेशन बनने हैं.

VIEW ALL

Read Next Story