ज्यादा बादाम खाने से हो सकती है कई तरह की परेशानी

Padma Shree Shubham
Oct 02, 2023

डाइजेशन की समस्याएं

कुछ लोगों में पाचन से जुड़ी समस्या होती है ऐसे में उन्हें बादाम (Almond Benefits) को सही मात्रा में खाना होता है.

सही समय पर खाना

विटामिन ई, कैल्शियम से लेकर कॉपर, मैग्नीशियम युक्त बादाम को सही समय पर खाना चाहिए.

कब्ज की शिकायत

बाकी ड्राइफ्रुट्स की तुलना में बादाम में प्रोटीन, फाइबर, विटामिन ई, कैल्शियम, नियासिन व राइबोफ्लेविन सबसे ज्यादा होते हैं.

कब्ज

एक औंस बादाम यानी 23 बादाम हर दिन खाना चाहिए. इससे ज्यादा खाने पर कब्ज की शिकायत हो सकती है.

वजन

फैट और कैलोरी से भरपूर बादाम को बहुत ज्यादा मात्रा में खाने से वजन को तेजी से बढ़ने लगता है.

एलर्जी

प्रोटीन से भरपूर बादाम को एलर्जेन के रूप में भी पहचाना जाता है.

एलर्जी सिंड्रोम

खाने से कुछ लोगों में इसे खाने से ओरल एलर्जी सिंड्रोम की परेशानी हो सकती है.

खुजली की शिकायत

गले में खराश, जीभ और होंठों पर भारी सूजन और मुंह के आसपास खुजली की शिकायत हो सकती है. डॉक्टर से सलाह लें.

किडनी स्टोन

ऑक्सालेट्स से भरे बादाम को बहुत ज्यादा खाने से किडनी में स्टोन होने जैसी परेशानी हो सकती है.

Disclaimer

बताई गई जानकारी केवल सुझाव के रूप में लें, हम इनकी पुष्टि नहीं करता है. सुझाव पर अमल करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह लें.

VIEW ALL

Read Next Story