अमरनाथ यात्रा को लेकर बाबा भोले के भक्तों में उत्साह है. यात्रा 29 जून 2024 से शुरू हो रही है, जो 19 अगस्त तक चलेगी.
यात्रा के लिए 15 अप्रैल से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किए जा रहे हैं. अब ऑफलाइन पंजीकरण भी शुरू हो गए हैं.
अमरनाथ यात्रा के रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी या ड्राइविंग लाइसेंस समेत पासपोर्ट साइज की फोटो की जरूरत होगी.
साथ ही सभी को स्वास्थ्य सर्टिफिकेट जमा करना अनिवार्य होगा. इन डॉक्यूमेंट्स के साथ निर्धारित शुल्क जमा कर अमरनाथ यात्री रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
अमरनाथ यात्रा पर जाने के लिए कुछ नियम भी बनाए गए हैं. यात्रा पर 70 साल से ज्यादा उम्र के व्यक्ति और 13 साल से कम उम्र के बच्चों पर रोक है.
ऐसा इसलिए क्योंकि यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को कई किलोमीटर खतरनाक रास्तों से गुजरना पड़ता है. यात्रा से पहले, प्रशासन ने तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गाइडलाइंस जारी की हैं.
ट्रैकिंग जूते और आरामदायक कपड़े पहनें. धीरे-धीरे चढ़ाई करें. हाईड्रेटेड रहने के लिए पर्याप्त पानी पिएं. सांस लेने में दिक्कत या घबराहट हो तो चिकित्सा सुविधा के लिए संपर्क करें. ट्रैकिंग के दौरान ब्रेक लें.
अपनी क्षमता से ज्यादा काम न करें. ट्रैकिंग के रूट पर साफ-सुथरा रखें. धूर्मपान न करें. रास्ते में शॉर्टकट से बचें और 'खतरे के क्षेत्र' के संकेतों पर ध्यान दें.