Amarnath Yatra 2024: अमरनाथ यात्रा पर जा रहे तो पढ़ लें ये गाइडलाइन

Shailjakant Mishra
Jun 27, 2024

अमरनाथ यात्रा 2024

अमरनाथ यात्रा को लेकर बाबा भोले के भक्तों में उत्साह है. यात्रा 29 जून 2024 से शुरू हो रही है, जो 19 अगस्त तक चलेगी.

रजिस्ट्रेशन

यात्रा के लिए 15 अप्रैल से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किए जा रहे हैं. अब ऑफलाइन पंजीकरण भी शुरू हो गए हैं.

ये डॉक्यूमेंट जरूरी

अमरनाथ यात्रा के रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी या ड्राइविंग लाइसेंस समेत पासपोर्ट साइज की फोटो की जरूरत होगी.

स्वास्थ्य सर्टिफिकेट अनिवार्य

साथ ही सभी को स्वास्थ्य सर्टिफिकेट जमा करना अनिवार्य होगा. इन डॉक्यूमेंट्स के साथ निर्धारित शुल्क जमा कर अमरनाथ यात्री रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

इन यात्रियों पर पाबंदी

अमरनाथ यात्रा पर जाने के लिए कुछ नियम भी बनाए गए हैं. यात्रा पर 70 साल से ज्यादा उम्र के व्यक्ति और 13 साल से कम उम्र के बच्चों पर रोक है.

ये है वजह

ऐसा इसलिए क्योंकि यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को कई किलोमीटर खतरनाक रास्तों से गुजरना पड़ता है. यात्रा से पहले, प्रशासन ने तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गाइडलाइंस जारी की हैं.

क्या करें?

ट्रैकिंग जूते और आरामदायक कपड़े पहनें. धीरे-धीरे चढ़ाई करें. हाईड्रेटेड रहने के लिए पर्याप्त पानी पिएं. सांस लेने में दिक्कत या घबराहट हो तो चिकित्सा सुविधा के लिए संपर्क करें. ट्रैकिंग के दौरान ब्रेक लें.

क्या न करें

अपनी क्षमता से ज्यादा काम न करें. ट्रैकिंग के रूट पर साफ-सुथरा रखें. धूर्मपान न करें. रास्ते में शॉर्टकट से बचें और 'खतरे के क्षेत्र' के संकेतों पर ध्यान दें.

VIEW ALL

Read Next Story