महाभारत का वो महायोद्धा, जिसकी बहन, बेटी और पोती का भी विवाह श्रीकृष्ण के परिवार में हुआ

Shailjakant Mishra
Jun 27, 2024

महाभारत

कौरवों और पांडवों के बीच 18 दिन तक महाभारत का भीषण युद्ध हुआ था, जिसके कई पराक्रमी योद्धाओं की आज भी चर्चा होती है.

रहस्यमयी पात्र

महाभारत में कई ऐसे भी पात्र हैं, जो बेहद रहस्यमयी हैं. जिनसे जुड़े रहस्यों के बारे में शायद ही आपने सुना होगा.

योद्धा

लेकिन महाभारत में एक योद्धा ऐसा भी था जिसकी बहन, बेटी के अलावा पोती का विवाह भी श्रीकृष्ण के परिवार में हुआ था.

रुक्मी

विदर्भ के राजा भीष्मक का बड़ा बेटा रुक्मी महाभारत का एक प्रसिद्ध पात्र है. उसकी एक बहन रुक्मिणी भी थी.

रुक्मिणी ने मन ही मन में श्रीकृष्ण को अपना पति मान लिया था.

रोचना

रुक्मी का जो मतभेद कृष्ण और पांडवों से हो गया था उसे मिटाने के लिए उसने अपनी पौत्री रोचना का विवाह प्रद्युम्न के पुत्र अनिरुद्ध से करने का निर्णय लिया.

उसने इस प्रस्ताव को अपने पुत्र के द्वारा द्वारका भेजा. जिसे कृष्ण और बलराम ने सहर्ष स्वीकार कर लिया.

ऊषा

अनिरुद्ध ने भी बाणासुर की पुत्री उषा से विवाह किया था. किन्तु उसने भी इस सम्बन्ध को सहर्ष स्वीकार किया.

डिस्क्लेमर

पौराणिक पात्रों की यह कहानी धार्मिक मान्यताओं और ग्रंथों में किए गए उल्लेख पर आधारित है. इसके काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story