50 साल पहले बसा नोएडा कितने सेक्टरों में बंटा, यूपी के सबसे अमीर शहर का इतिहास

Amitesh Pandey
Jun 27, 2024

How Many Sectors in Noida

यूपी-बिहार समेत कई राज्‍यों के युवा रोजगार की तलाश में नोएडा आ जाते हैं. इस शहर की खासियत है कि जो भी आया उसे अपना लिया. यही वजह है कि नोएडा दूर तक फैलता गया. दिल्‍ली एनसीआर से सटे नोएडा को विश्‍वभर में अलग पहचान मिल चुकी है. तो आइये जानते हैं कितने सेक्‍टर में बंटा है नोएडा?.

नोएडा का इतिहास

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नोएडा शहर में अब तक कुल 166 सेक्‍टर बसाए जा चुके हैं.

कब बसाया गया

साल 1976 में न्‍यू ओखला इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी की स्‍थापना की गई थी.

कितने सेक्‍टर

नोएडा के मास्‍टर प्‍लान में कुल 166 सेक्‍टरों का जिक्र है, जिन्‍हें नंबर सिस्‍टम से बनाया गया है.

नंबर सिस्‍टम से बसा

सबसे पहले नोएडा सेक्‍टर 1 को बसाया गया था. फ‍िर एक के बाद एक नए सेक्‍टर बसते गए.

पहला चरण

नोएडा में औद्योगिक विकास के तीन चरण हैं. सेक्‍टर 1 से सेक्‍टर 11 में विकास का पहला चरण था.

दूसरा चरण

वहीं, दूसरा चरण मध्‍य पूर्वी क्षेत्र में बनाया गया था. इसमें सेक्‍टर 80 से सेक्‍टर 81 का क्षेत्र शामिल है.

तीसरा चरण

तीसरे चरण में नोएडा के पूर्वोत्‍तर वाले इलाके को विकसित किया गया. इसमें सेक्‍टर 57, 58, 60, 63, 64 और सेक्‍टर 65 शामिल हैं.

सेक्टर 62

सेक्टर 62 नोएडा में एक प्रमुख व्यावसायिक केंद्र है. यहां कई आईटी और व्यावसायिक पार्क, कार्यालय स्थान, शॉपिंग सेंटर हैं.

डीएनडी भी यहां

यह क्षेत्र दिल्ली-नोएडा डायरेक्ट (डीएनडी) फ्लाईवे और नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के माध्यम से जुड़ा है.

कितने किलोमीटर में फैला

जानकारी के मुताबिक, दिल्‍ली से सटा नोएडा शहर करीब 203 वर्ग किलोमीटर इलाके में फैला है.

ये सेक्‍टर मौजूद नहीं

यहां सेक्टर 13, 103, 109, 114 और 111 अभी मौजूद नहीं हैं. नोएडा में आवासीय और ग्रामीण दोनों आबादी निवास करती है.

सबसे बड़ा सेक्‍टर?

बता दें कि नोएडा का सबसे बड़ा आवासीय सेक्टर-92 है. इस सेक्टर में निवासियों की संख्या करीब 50 हजार है.

50 साल पूरे

17 अप्रैल 2024 को फाउंडेशन डे मनाया गया था. इस साल नोएडा 50 साल का हो गया.

डिस्क्लेमर

इन काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story