क्‍या बोले मनोज सिन्‍हा

जम्मू कश्मीर के उप राज्‍यपाल मनोज सिन्हा ने बताया कि यात्रा को सुगम और आसान बनाने के लिए सरकार सभी प्रकार के इंतजाम कर रही है. परेशानी मुक्त तीर्थ यात्रा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है. प्रदेश में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी.

Zee News Desk
Apr 14, 2023

दूर संचार सेवाएं बेहतर होंगी

मनोज सिन्‍हा ने कहा कि तीर्थ यात्रा शुरू होने से पहले दूरसंचार सेवाओं को और बेहतर तरीके से संचालित किया जाएगा. तीर्थ यात्रा शुरू होने से पहले दूरसंचार सेवाओं को चालू कर दिया जाएगा. सभी हितधारक विभाग यात्रा के सुचारू संचालन के लिए आवास, बिजली, पानी, सुरक्षा और अन्य व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है.

दोनों रूटों से शुरू होगी यात्रा

मनोज सिन्‍हा ने कहा कि यात्रा दोनों मार्गों अनंतनाग जिले में पहलगाम ट्रैक और गांदरबल जिले में बालटाल से शुरू होगी. उपराज्यपाल ने इसके लिए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं. श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) भक्तों के लिए सुबह और शाम की आरती (प्रार्थना) का सीधा प्रसारण भी करेगा.

VIEW ALL

Read Next Story