पैरों में भरा-भरा मेहंदी का डिजाइन काफी ट्रेंड में है.
इस तरह का डिजाइन आपके पैरों के लिए परफेक्ट होगा.
जाल के अंदर सेमी-सर्कल डिजाइन सबसे अलग लगेगा.
अगर आपके पैर लंबे हैं तो इस डिजाइन को ट्राई करें.
ये खूबसूरत डिजाइन आपके पैरों की शोभा बढ़ाएगी.
आजकल इस तरह का अलग सा डिजाइन खूब ट्रेंड में है.
आपके पैर थोड़े चौड़े हैं तो इस डिजाइन को आप आसानी से पैरों पर लगवा सकती हैं.
ये काफी मॉडर्न और यूनीक मेंह्दी डिजाइन सुंदर लगता है.
ऐसे अलग तरह की डिजाइन लगवा सकती है.
हाफ फूट की तरफ आप इस मेहंदी के डिजाइन को ट्राई कर सकती है.