पढाई में मन न लगे तो इन वास्तु नियमों को आजमाएं, बेहतर होगा परिणाम

Sandeep Bhardwaj
Oct 14, 2023

अगर बच्चा पढाई से हर समय जी चुराए और परिणाम खराब हो तो इस वास्तु नियमों से सुधार आएगा.

स्टडी टेबल

पढ़ाई की जगह और स्टडी टेबल को हमेशा साफ रखें. .

दिशा

किताबों की रैक या आलमारी उत्तर या पूर्व दिशा की ओर रखें.

दिशा ध्यान

पढ़ते समय मुंह पूर्व या उत्तर की ओर होना चाहिए. दक्षिण दिशा ध्यान भटकाती है.

आइना

किताबों का प्रतिबिम्ब आईने में पड़ना अशुभ होता है.

गायत्री मंत्र

प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप नियमित रूप से करें.

कमरा

बच्चों की पढ़ाई वाली जगह के ऊपर शौचालय नहीं होना चाहिए.

टेबल का आकर

पढाई की टेबल तिकोनी नहीं होनी चाहिए. हमेशा वर्गाकार या आयताकार टेबल रखें.

रंग

स्टडी रूम में हल्का हरा या पीले रंग का प्रयोग करें.

खिड़की

पढाई के कमरे नेचुरल हवा के लिए खिड़की जरूर होनी चाहिए इससे सकारत्मकता बढ़ती है.

स्वच्छता

पढाई के कमरे में फटे पुराने कपड़ों की पोटली या टूटा फूटा सामान नहीं होना चाहिए.

Disclaimer

दी गई जानकारी विभिन्न स्रोतों से एकत्रित की गई, हम इसकी पुष्टि नहीं करते.

VIEW ALL

Read Next Story