पढ़ाई की जगह और स्टडी टेबल को हमेशा साफ रखें. .
किताबों की रैक या आलमारी उत्तर या पूर्व दिशा की ओर रखें.
पढ़ते समय मुंह पूर्व या उत्तर की ओर होना चाहिए. दक्षिण दिशा ध्यान भटकाती है.
किताबों का प्रतिबिम्ब आईने में पड़ना अशुभ होता है.
प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप नियमित रूप से करें.
बच्चों की पढ़ाई वाली जगह के ऊपर शौचालय नहीं होना चाहिए.
पढाई की टेबल तिकोनी नहीं होनी चाहिए. हमेशा वर्गाकार या आयताकार टेबल रखें.
स्टडी रूम में हल्का हरा या पीले रंग का प्रयोग करें.
पढाई के कमरे नेचुरल हवा के लिए खिड़की जरूर होनी चाहिए इससे सकारत्मकता बढ़ती है.
पढाई के कमरे में फटे पुराने कपड़ों की पोटली या टूटा फूटा सामान नहीं होना चाहिए.
दी गई जानकारी विभिन्न स्रोतों से एकत्रित की गई, हम इसकी पुष्टि नहीं करते.