भारत के इस शहर को कहा जाता है हींग की खान ! क्या आप इसके बारें में जानते है

Zee News Desk
Oct 04, 2023

hing factory in india

भारत की कई ऐसी जगह है जहा की कोई न कोई चीज़ बहुत ज्यादा फेमस है, हर शहर की अपनी एक प्रसीद चीज़ होती है

biggest hing factory

क्या आपने उत्तर प्रदेश के ऐसे शहर के बारें में सुना है जहां हींग की खान है , यह बड़ी मात्रा में हींग का उत्पादन किया जाता है

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले को हींग की खान कहा जाता है यह बड़ी मात्रा में हींग का उत्पादन किया जाता है

हाथरस जिले में पिछले 100 सालों से हींग का उत्पादन किया जा रहा है साथ ही कई साल से हींग का व्यापार किया जाता है

योगी सरकार ने इस जिले को एक उत्पादन योजना में भी शामिल किया है , हींग में कई आयुर्वेदिक गुण होते है इसी वजह इसकी बहुत मांग है

हींग के स्वास्थ्य लाभ

हींग कई प्रकार के रोगो को दूर करती है जैसे अस्थमा और सर्दी जुकाम , हींग का सेवन हर प्रकार के व्यंजन में किया जाता है

health benefits of hing

शुगर जैसी बड़ी बीमारी में भी हींग बहुत फायदेमंद है साथ ही इससे शुगर लेवल भी कम होता है

VIEW ALL

Read Next Story