उत्तर प्रदेश के संभल जिले में स्थित चंदौसी में एशिया की सबसे बड़ी गणेश प्रतिमा बनकर तैयार है.
संभल के चंदौसी में भगवान गणेश की 140 फिट ऊंची विराट मूर्ति का अनावरण सीएम योगी आदित्यनाथ कर सकते हैं.
इस मूर्ति का निर्माण 14 साल से चल रहा था. इसमें 1 करोड़ की से अधिक की लागत आई है.
प्रख्यात चिकित्सक रहे गिरिराज किशोर गुप्ता ने इस मूर्ति का निर्माण करवाया है.
संभल ही नहीं देश के कोने-कोने से इस मूर्ति को देखने लोग पहुंच रहे हैं.
बताया जा रहा है कि इस मूर्ति को लिम्का बुक आफ रिकॉर्ड और गिनीज बुक में दर्ज कराया जाएगा.
मूर्ति में भगवान गणेश नृत्य मुद्रा में है.
इस भव्य मूर्ति की खास बात यह है कि कई टन वजनी इस मूर्ति का भार सिर्फ एक पैर पर टिका हुआ है.