श्राद्ध में ब्राह्मण को भोजन क्यों करवाते हैं? ये मामूली गलती पितरों को कर देगी नाराज

Sandeep Bhardwaj
Sep 22, 2023

pitru Paksh 2023

ब्राह्मण को भोजन कराते समय कुछ नियमों का पालन करना जरुरी है ताकि पितरों की आत्मा को तृप्ति महसूस हो.

श्राद्ध तर्पण तब पूरा माना जाता है जब गाय, कुत्ते, कौए, देवता और चींटी के बाद ब्राह्मण को भोजन करवाया जाए.

Sharadh Paksh 2023

ब्राह्मणों द्वारा किया गया भोजन पितरों को मिलता है. ब्राह्मण को भोजन कराए बिना श्राद्ध पूर्ण नहीं होता है. भोज में कोई कमी हो तो पितर भूखे लौट जाते हैं और परिवार में परशानियां आती हैं.

क्षेत्रीय ब्राह्मण

ब्राह्मण आपका पैतृक का क्षेत्रीय होना चाहिए. उससे आपके पितर प्रसन्न होते हैं. क्योंकि यह पीढ़ियों का रिश्ता होता है.

बर्तन

ब्राह्मणों को भोजन बनाने और परोसने के लिए तांबे, पीतल, चांदी, कांसे आदि के बर्तन प्रयोग करने चाहिए. भूल से भी लोहे का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

समय

सुबह व शाम का समय देवताओं के लिए होता है. पितरों के लिए दोपहर का समय शुभ होता है. ब्राह्मण को इसी समय भोज पर आमंत्रित करें.

पितरों की पसंद

जिनका श्राद्ध किया जा रहा है उनकी पसंद का भोजन बनाएं. दूध से बनी चीजें जरूर शामिल करें. मीठा परोसें. बासी भोजन भूल से भी न खिलाएं.

दिशा

ब्राह्मण को दक्षिण दिशा की और मुंह करके बिठाएं. जमीन पर आसान लगाकर प्रेम से खाना खिलाएं.

एक दिन- एक भोज

ब्राह्मण से कहें कि एक दिन में एक ही श्राद्ध का भोजन करें. अगर ब्राह्मण एक ही दिन में एक से ज्यादा जगह भोज खाए तो यह खाना पितरों को नहीं पहुंचता.

सवाल जवाब

ब्राह्मण से भोजन करते समय बातचीत न करें, शान्ति से खिलाएं. भोज के बाद भी खाने के बारे में सवाल जवाब नहीं करने चाहिए कि खाना कैसा बना था.

यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story