kundali rajyog

सिर्फ भाग्यशाली लोगों की कुंडली में होता है ये योग, फ्री में जानें राजयोग के बारे में

Sandeep Bhardwaj
Jan 24, 2024

kendra Trikon Rajyog

वैदिक शास्त्रों के अनुसार जब किसी बच्चे का जन्म होता है तो उसके जन्म लेने के साथ- साथ उसका योग और शुभ मुहूर्त भी देखा जाता है. कभी- कभी ये योग काफी शुभ होते हैं तो कभी अशुभ भी होते हैं. ऐसे में पूजा पाठ के माध्यम से अशुभ योग को शुभ कराया जाता है. ऐसे ही एक योग होता है त्रिकोण राजयोग. जिसकी कुंडली में ये रहता है उस पर मां लक्ष्मी हमेशा मेहरबान रहती हैं.

kendra Trikon Rajyog

जिस व्यक्ति के कुंडली में त्रिकोण राजयोग रहता है वो काफी सुखमय जीवन व्यतीत करता है.

kendra Trikon Rajyog

त्रिकोण राजयोग वाले व्यक्ति को जीवन में किसी चीज की कमी नहीं होती है. इनके ऊपर मां लक्ष्मी हमेशा प्रसन्न रहती हैं.

kendra Trikon Rajyog

त्रिकोण राजयोग वाले व्यक्ति जीवन में अपने भले संघर्ष के दिन से गुजर रहे हैं लेकिन वो एक दिन जरुर अच्छा करते हैं.

kendra Trikon Rajyog

वैदिक ज्योतिष शास्त्र की मानें तो त्रिकोण राजयोग वाले पढ़ाई के क्षेत्र में भी काफी शोहरत हासिल करते हैं और अपना नाम करते हैं.

kendra Trikon Rajyog

त्रिकोण राजयोग वाले लोगों को लेकर कहा जाता है कि इनके जीवन में प्यार की भरमार रहती है. इन्हें सबसे ज्यादा प्यार अपने पार्टनर से मिलता है.

kendra Trikon Rajyog

त्रिकोण राजयोग वाले लोग अपनी लाइफ में जोखिम उठाने से नहीं घबराते हैं. ये अगर किसी काम में जोखिम उठा रहे हैं तो उसमें भी इन्हें सफलता मिलती है.

kendra Trikon Rajyog

वैदिक शास्त्र के अनुसार कुंडली में पहला पांचवा और नौवा घर त्रिकोण योग बनाता है.

kendra Trikon Rajyog

यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. ZEE News इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story