कंडोम (Condom) का ना सुनते ही लोग इधर उधर देखने लगते हैं. लेकिन यही कंडोम महाराष्ट्र के औरंगाबाद की पहचान बन गई है.
भारत की दस में से छह कंडोम निर्माता कंपनी औरंगाबाद में है. इतना ही नहीं महाराष्ट्र के औरंगाबाद से दुनियाभर के करीब 36 देशों में यहां से कंडोम को एक्सपोर्ट किया जाता है.
औरंगाबाद में कंडोम की इन कंपनियों का सालाना करीब 300 से 400 करोड़ का टर्न ओवर है. इन कंडोम कंपनियों में लगभग 30 हजार लोग काम करते हैं.
वहीं करीब 50 से लेकर 60 तरीके के कंडोम तैयार किए जाते हैं. कामसूत्र कंडोम को भारत के दूसरे सबसे बड़े कंडोम ब्रांड के रूप में जाना जाता है.
कामसूत्र कंपनी ने पिछले साल 320 मिलियन कंडोम का उत्पादन किया था.
भारत में ज्यादातर सामान चीन से आयात किया जाता है, लेकिन रेमंड ग्रुप के कामसूत्र कंडोम बड़ी संख्या में चीन को निर्यात किए जाते हैं.