भारत का ये शहर कहलाता है कंडोम कैपिटल? यहां के माल की विदेशों में है भारी खपत

Sandeep Bhardwaj
Aug 30, 2023

Condom Industry

कंडोम (Condom) का ना सुनते ही लोग इधर उधर देखने लगते हैं. लेकिन यही कंडोम महाराष्ट्र के औरंगाबाद की पहचान बन गई है.

Condom Industry

भारत की दस में से छह कंडोम निर्माता कंपनी औरंगाबाद में है. इतना ही नहीं महाराष्ट्र के औरंगाबाद से दुनियाभर के करीब 36 देशों में यहां से कंडोम को एक्सपोर्ट किया जाता है.

Condom Industry

औरंगाबाद में कंडोम की इन कंपनियों का सालाना करीब 300 से 400 करोड़ का टर्न ओवर है. इन कंडोम कंपनियों में लगभग 30 हजार लोग काम करते हैं.

Condom Industry

वहीं करीब 50 से लेकर 60 तरीके के कंडोम तैयार किए जाते हैं. कामसूत्र कंडोम को भारत के दूसरे सबसे बड़े कंडोम ब्रांड के रूप में जाना जाता है.

Condom Industry

कामसूत्र कंपनी ने पिछले साल 320 मिलियन कंडोम का उत्पादन किया था.

Condom Industry

भारत में ज्यादातर सामान चीन से आयात किया जाता है, लेकिन रेमंड ग्रुप के कामसूत्र कंडोम बड़ी संख्या में चीन को निर्यात किए जाते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story