रक्षाबंधन का त्यौहार प्यार और विश्वास से जुड़ा हुआ है ,ये हर साल हर्षौल्लाश के साथ मनाया जाता है.
इस दिन बहनें रक्षासूत्र बांध कर भाई की लम्बी आयु की कामना करती है.
माना जाता है की ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राखी बांधने और उतारने के भी कुछ नियम होते है ,आइए जानते है यहां
राखी बांधने के उतारकर इधर उधार न डालें ऐसा करने से भाई बहन के रिश्ते पर बुरा प्रभाव पड़ता है , इसे त्यौहार के बाद संभाल कर रखे
रक्षाबंधन के बाद राखी को आप लाल में बांध कर रख दे , ऐसा करने से राखी का अपमान नहीं होगा
रक्षाबंधन के बाद राखी को आप लाल में बांध कर रख दे , ऐसा करने से राखी का अपमान नहीं होगा
जहां आप राखी रख रहे है उस जगह पर भाई की तस्वीर खिलोने और भाई बहन से जुडी हुई चीज़े न रखें
अगर आपकी राखी खंडित हो गई है तो उसे अपने पास न रखे , उसे आप किसे पेड़ के नीचे दबा दे
राखी खंडित हो जाने पर राखी को एक सिक्के के साथ जल में विसर्जन का दे