नोएडा और ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर दो नए हाईटेक अंडरपास का निर्माण अथॉरिटी कराएगी. इससे दोनों ओर के सैकड़ों गांवों को नई कनेक्टिविटी मिलेगी.
सुल्तानपुर और झट्टा अंडरपास को सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है.दोनों अंडरपास डायाफ्राम तकनीक से अथॉरिटी बनाएगी. इससे एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक रोके बिना ही सड़क की कटाई हो जाएगी.
अभी तक एक्सप्रेसवे पर कोंडली, एडवंट और सेक्टर 96 अंडरपास बॉक्स पुशिंग टेक्नीक से बने थे. इससे सड़क धंसने की समस्या आई थी
झट्टा और सुल्तानपुर अंडरपास के लिए डायाफ्राम तकनीक इस्तेमाल होगा. बगैर खुदाई के डायाफ्राम वॉल कास्ट की जाएगी. जमीन के अंदर दीवार बनाकर अंडरपास की छत ढाली जाएगी.
दोनों दीवारों और छत के बीच की मिट्टी मशीनों से निकाल दी जाएगी. इससे दोनों लेन का काम अथॉरिटी कर पाएगी. इससे ट्रैफिक प्रभावित नहीं होगा.
झट्टा अंडरपास सेक्टर-145, 146 और सेक्टर-155, 159 के बीच बनेगा. इसकी लागत करीब 131 करोड़ रुपये होगी.
दूसरा अंडरपास सुल्तानपुर गांव के सामने सेक्टर-128, 129, 132 और सेक्टर-108 के बीच बनाया जाएगा. इसकी लागत 106 करोड़ होगी.
दोनों ही अंडरपास की लंबाई 800 मीटर से ज्यादा होगी और 4 लेन के बनाए जाएंगे. इससे जाम झेल रहे लोगों को राहत मिलेगा.
झट्टा अंडरपास को आगे सेक्टर-146 के सामने बन रहे हिंडन पुल की रोड जोड़ने की तैयारी है. इससे नोएडा के शहरों इलाकों के साथ सात गांवों की आवाजाही भी बेहतर होगी.
सुल्तानपुर अंडरपास सेक्टर-135 के पास बनाया जाएगा. एक्सप्रेसवे के एक तरफ सेक्टर-135, 138, सुल्तानपुर, नंगली वाजिदपुर और दूसरी तरफ 105, 108, 93, गेझा गांव हैं