रोटी को गिनकर बनाने के पीछे रोटियां बर्बाद नहीं होती लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार रोटी गिनकर बनाना सही नहीं माना जाता है.
वास्तु शास्त्र और हिंदू धर्म ग्रंथों के अनुसार रोटी गिनकर नहीं बनानी चाहिए. ऐसा करने से आपके ग्रह कमजोर होते हैं.
ऐसा कहा जाता है कि गिनकर रोटियां बनाने से मां अन्नपूर्णा नाराज हो जाती है. जो कि अशुभ माना जाता है.
गेंहू को सूर्य देव का आनाज माना गया है और इससे रोटियां गिनकर बनाने से कुंडली में सूर्य का अशुभ प्रभाव पड़ता है.
गिनकर रोटियां बनाना, सूर्य देव का अपमान माना जाता है.उनके नाराज होने से आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
शास्त्रों में कहा गया है कि रोटी बनाते समय हमेशा पहली रोटी गाय के लिए और आखिरी रोटी कुत्ते के लिए बनानी चाहिए
प्लेट या थाली में भूलकर भी गलती से तीन रोटियां नहीं रखें. ऐसा करना ग्रंथों में अशुभ माना जाता है. ऐसा नहीं करें.
रोटी को सीधे हाथ में लेकर नहीं परोसें, बल्कि प्लेट का यूज करें, हाथ से सर्व करना गलत माना जाता है.
रोटियां गिनकर बनाने से ग्रहों की दिशा पर बुरा असर पड़ता है. अगर आप भी रोटियां गिनकर बनाते हैं तो आज से ही ऐसा करना बंद कर दें.
यहां दी गई सभी जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.