अगर आप घर से निकल रहे हों और कोई छींक दे, तो बाहर जाने से रोक दिया जाता है. यह वाक्या हम सब के साथ कभी न कभी जरूर हुआ होगा. तो आइये जानते हैं इसके पीछे की वजह
दरअसल, छींक आना सामान्य सी बात है. नाक या श्वसन तंत्र में किसी अवांछित पदार्थ के आने से छींक आ जाती है.
वहीं, बार-बार छींक आने का मतलब किसी संक्रामक रोग का संकेत भी हो सकता है.
माना जाता है कि अच्छा काम करते समय छींक आ जाए तो अशुभ होता है, लेकिन एक साथ दो छींक आ जाएं तो ये मंगल संकेत है.
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, छींक का आना अशुभ नहीं शुभ होता है, लेकिन वक्त का ध्यान अवश्य रखना चाहिए.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, छींक आपको धनवान या कंगाल भी बना सकती है. अगर आपके दाएं हाथ की तरफ से कोई छींक मारे तो धन संबंधित समस्या शुरू हो सकती है.
सोने से पूर्व और जागने के तुरंत बाद छींक आना अशुभ होता है.
कुछ नया खरीदते समय, नए घर में प्रवेश करते समय छींक आना अपशकुन का माना जाता है.
नए कपड़े पहनते समय छींक आ जाए तो ये संकेत है कि और भी नए कपड़े मिलेगे.
रोगी को दवाई खाते समय छींक आ जाए तो वो जल्दी ही रोग मुक्त हो जाता है.
भोजन ग्रहण करने के उपरांत छींक आ जाए तो स्वादिष्ट भोजन की प्राप्ति होती है.
यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.