रामलला के गर्भ गृह की पहली तस्वीर सामने आई है.
यह तस्वीरें श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने जारी की है.
आकार लेते मंदिर के गर्भगृह की तस्वीर ट्वीट कर साझा किया है.
इसी गर्भगृह में प्रभु श्रीराम विराजमान होंगे.
इससे पहले ट्रस्ट के महासचिव ने मंदिर के चौखट बाजू की तस्वीर जारी की थी.
मंदिर निर्माण की प्रगति को लेकर लगातार चंपत राय जानकारी देते रहते हैं.
रामलला के जन्म उत्सव से पहले मंदिर निर्माण की तस्वीरें राम भक्तों में उत्साह बढ़ा रही हैं.
कुछ दिनों पहले 250 से ज़्यादा साधु-संतों ने प्रभु श्रीराम लला के मंदिर निर्माण प्रगति कार्य का अवलोकन किया था.