पीएम मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर 2023 को आयुष्मान भव अभियान की शुरुआत होगी.
अभियान की तीन मुख्य बाते हैं - आयुष्मान मेलों का आयोजन, आयुष्मान कार्ड बांटने की प्रक्रिया में तेजी लाना और आयुष्मान सभाओं का आयोजन.
इस कार्यक्रम के तहत सभी ब्लॉक स्तर के अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में हेल्थ कैंप लगाए जाएंगे.
आयुष्मान सभा में 60 हजार लोगों को आयुष्मान भारत कार्ड दिए जाएंगे.
इस कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य के क्षेत्र में मिसाल पेश करने वाले गांवों को आयुष्मान गांव घोषित किया जाएगा.
एक लाख 17 हजार से ज्यादा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर आयुष्मान मेला लगेगा उसमें सभी गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों का उपचार होगा.
जांच में किसी बड़ी बीमारी का पता चलता है तो जांच के बाद मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए रेफर किया जाएगा.
आयुष्मान भव कार्यक्रम के तहत देश के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा
इस अभियान के जरिये लोगों को अंगदान के प्रति जागरूक किया जाएगा ताकि जरूरतमंदों का जीवन बदल सके.