बेटी के लिए प्यारे से नाम की तलाश में हैं तो आपको ग्रह-नक्षत्रों के नाम पसंद आएंगे.
हर नाम का विशेष अर्थ भी होता है और ये नाम यूनिक भी होते हैं जिसे बेटी के लिए आप चुन सकते हैं.
बच्चों के ऊपर उसके नाम का असर पड़ता है यानी उनके व्यक्तित्व पर. ऐसे में मीनिंगफुल नाम रखना समझदारी है.
अपनी लाडली के लिए आप ग्रह-नक्षत्र के कुछ बहुत प्यारे से नाम रख सकते हैं.
नक्षत्रों के नाम पर अगर खूबसूरत नाम का चुनाव कर रहे है तो अश्विनी नाम चुन सकते हैं ये लड़का लड़की दोनों के लिए अच्छा होता है.
वहीं भरणी और कृतिका नाम भी आप अपनी बेटियों के लिए चुन सकते हैं, ये बहुत खूबसूरत हैं भरणी नाम भी अपने आप में काफी यूनिक है.
वहीं रोहिणी, मृगशिरा व अरूद्रा नाम भी अपने बच्चों को दे सकते हैं. यूनिक नाम में अरूद्रा को रख सकते हैं.
पुष्यमी, आश्लेषा व चित्रा नाम भी नक्षत्रों पर रखा जा सकता है. बेटी के लिए पुष्यमी एक अलग नाम होगा.
कॉमन नक्षत्र नाम- अनुराधा, विशाखा, स्वाति. हालांकि इन नामों को लोग हमेशा से पसंद करते हैं.