बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दरबार के बारे में आपने सुना होगा.
उनके दरबार में दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं. वह देश में घूम-घूमकर दरबार लगाकर वह हिंदू धर्म से जुड़ी बातें बताते हैं.
बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने और धन प्राप्त करने के अचूक उपाय के बारे में बताया है.
पं धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि विश्वास के बिना कुछ भी फलीभूत नहीं है. भगवान में आस्था और विश्वास रखना चाहिए.
उन्होंने बताया कि देहरी पूजन से मां लक्ष्मी का घर में प्रवेश होता है. इसलिए दरवाजे की देहरी को साफ सुथरा रखना चाहिए.
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि घर की पहली रोटी गुड़ डालकर हमेशा गाय को खिलानी चाहिए. इससे मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.
शुक्रवार को पांच कौड़ी, थोड़ा केसर, चांदी या तांबे का सिस्का लाल कपड़े में बांध दें. आठ लक्ष्मियों के नाम लेकर पूजन करें. कपड़े को बांधकर तिजोरी में रख लें. इससे धन कभी नहीं कम होगा.
शुक्रवार को अन्न दान करें. ऐसा करने से घर से कभी लक्ष्मी नहीं घटती है.
शुक्रवार को पीपल का पूजन करें, पीपल की जड़ में दीपक जलाएं. ऐसा करने से घर में धन की कमी नहीं रहती.
यहां मुहैया सूचना सिर्फ मीडिया रिपोर्ट्स में दी गई जानकारियों पर आधारित है. ZEE News किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.