पुलिस की अटेंडेंस

उत्तर प्रदेश के बागपत में अब पुलिस कर्मियों को ड्यूटी पर अपनी मौजूदगी का प्रमाण देने के लिए क्यूआर कोड स्कैन करना पड़ेगा. अब उन्हें भी रोज ऑफिस की ही तरह अपनी अटेंडेंस लगानी होगी.

Zee News Desk
Aug 24, 2023

कम होगी लापरवाही

अब इस व्यवस्था से पुलिस कर्मी थोड़ी सी भी लापरवाही नहीं कर पाएंगे. उन्हें हर वक्त अपनी ड्यूटी स्पॉट पर रहना होगा. इससे अपराधियों को भी अपराध करने का मौका नहीं मिलेगा.

मोबाईल से करना होगा स्कैन

नई व्यवस्था को देखते हुए मोहल्ले, गांव और कस्बों में पुलिसकर्मियों के ड्यूटी पॉइंट पर कोड चस्पा कर दिए गए हैं. पुलिसकर्मियों को सुबह और शाम दो बार ड्यूटी पॉइंट पर स्कैनर मोबाइल से स्कैन करना होगा.

थाना प्रभारी रखेगा नजर

ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों पर निगरानी रखने के लिए एक इंस्पेक्टर और उसकी टीम को तैनात किया जाएगा. जो ड्यूटी पर मौजूद पुलिस के जवानों पर निगरानी रखेंगे.

एसपी ने दी जानकारी

एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि जनपद में अपराध नियंत्रण व जनता में सुरक्षा का भाव जागृत के उद्देश्य से जनपद के सभी थानों की बीट के मौहल्लों/गांव/सार्वजनिक स्थानों पर क्यूआर कोड स्थापित किए गए हैं.

जनता में आएगा सुरक्षा का भाव

इस पहल से जनता के अंदर भी सुरक्षा का भाव आएगा और लोग खुल कर अपनी समस्याएं पुलिस कर्मियों को बात सकेंगे.

बीट भ्रमण

पुलिस कर्मियों को बीत भ्रमण भी करना होगा. पुलिसकर्मी बीट में अपराधियों की निगरानी व जनमानस से सूचना एकत्रित करेंगें तथा उनका हाल-चाल जानेंगें.

रिपोर्ट देनी होगी

पुलिस कर्मियों को सिर्फ कोड ही स्कैन नहीं करना होगा बल्कि अपनी ड्यूटी में उन्होंने सुबह से क्या क्या किया है इसकी एक रिपोर्ट भी निगरानी सेल को देनी होगी.

जानकारी मिलने पर होगी कार्रवाई

भ्रमण के दौरान प्राप्त सूचनाओं के आधार पर अपराध को रोकने व सूचना पर प्रभावी कार्रवाई हेतु निगरानी सेल का गठन किया गया है.

सतेन्द्र सिंह

इस व्यवस्था ने प्रभारी सत्येन्द्र सिंह सिद्धू बनाये गये हैं. जो हर जानकारी व पुलिस कर्मियों पर नजर रखेंगे.

VIEW ALL

Read Next Story