सितंबर 2023 शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचें है , इसी के साथ रिज़र्व बैंक ने हॉलिडे की लिस्ट जारी कर दी है.
रिज़र्व बैंक की लिस्ट के अनुसार सितंबर महीने में बैंक 16 दिन बंद रहेंगे , जिसमे शनिवार और रविवार भी शामिल है.
सितंबर कृष्ण जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी, ईद ए मिलाद के अलावा कई त्यौहार है इसी कारण बैंक में अवकाश है.
अगर आपको बैंक में कुछ काम है तो इन छुट्टियों को चेक कर ले कही आपको बाद में दिक्क्तों का सामना करना पड़ सकता है.
3 सितंबर 2023- रविवार के कारण अवकाश 6 सितंबर 2023 - श्री कृष्ण जन्माष्टमी के लिए भुवनेस्वर , चेन्नई ,हैदराबाद , पटना में बैंक बंद 7 सितंबर 2023 - श्री कृष्ण जन्माष्टमी, के लिए अमहमदाबाद , देहरादून, जयपुर में अवकाश 9 सितंबर 2023 - महीने का दूसरा शनिवार 10 सितंबर 2023 - रविवार के कारण
17 सितंबर 2023 - रविवार 18 सितंबर 2023 - गणेश चतुर्थी के लिए बेंगलोर , तेलांगना में अवकाश 19 सितंबर 2023 - गणेश चतुर्थी के अवसर पर , अहमदाबाद भुवनेश्वर, मुंबई, नागपुर, पणजी में बैंक बंद 20 सितंबर 2023 - गणेश चतुर्थी के कारण कोच्ची में बैंक बंद
22 सितंबर 2023 - रायण गुरु समाधि दिवस के लिए कोच्ची में बैंक बंद रहेंगे 23 सितंबर 2023 - चौथे शनिवार के कारण देशभर में बैंक बंद 24 सितंबर 2023 - रविवार के कारण 25 सितंबर 2023 - श्रीमंत शंकरदेव की जयंती के लिए गोवाहाटी में अवकाश
27 सितंबर 2023 - मिलाद ए शरीफ के कारण जम्मू, कोच्चि, श्रीनगर और त्रिवेंद्रम में बैंक बंद रहेंगे 28 सितंबर 2023 - ईद ए मिलाद के लिए बंगलौर , अहमदाबाद में अवकाश 29 सितंबर 2023 - ईद ए मिलाद उन नबी के गंगटोक, जम्मू और श्रीनगर में अवकाश 27 सितंबर 2023 - मिलाद ए शरीफ के कारण जम्मू, कोच्चि, श्रीनगर और त्रिवेंद्रम में बैंक बंद रहेंगे 28 सितंबर 2023 - ईद ए मिलाद के लिए बंगलौर , अहमदाबाद में अवकाश 29 सितंबर 2023 - ईद ए मिलाद उन नबी के गंगटोक, जम्मू और श्रीनगर में अवकाश