अदिति वार्ष्णेय 2022 की आईएएस अधिकारी हैं. 23 साल की उम्र में उनका सिलेक्शन आईएएस के पद पर हुआ.
उत्तर प्रदेश के बरेली में जन्मी अदिति वार्ष्णेय तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ी हैं.
आईएएस अधिकारी अदिति वार्ष्णेय के पिता बिजनेसमैन और मां हाउसवाइफ हैं.
शुरूआती पढ़ाई लिखाई बरले के स्कूल से करने के बाद उन्होंने डीयू के एक कॉलेज से ग्रेजुएशन किया.
इसके बाद उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन में एडमिशन लिया, मगर यूपीएससी की तैयारी के लिए बीच में छोड़ दी.
अदिति की मां आईएएस अधिकारी बनना चाहती थीं, मगर वे अपने सपने को पूरा नहीं कर पाईं.
मां के अधूरे सपने को पूरा करने के लिए अदिति ने सिविल सर्विस की तैयारी शुरू की.
अदिति ने बिना कहीं कोचिंग लिए सेल्फ स्टडी पर फोकस किया और यूपीएससी की परीक्षा पास की.
अपने पहले प्रयास में अदिति ने यूपीएससी की परीक्षा पास की और मां के सपने को पूरा किया.
अदिति ने यूपीएससी की परीक्षा में ऑल इंडिया 51वीं रैंक हासिल की और अधिकारी बनीं.