कचरे में भूलकर भी ना फेंके ये 5 चीज़े वर्ना जाना पड़ सकता है जेल

Zee News Desk
Oct 12, 2023

garbage disposal rules

रोज ही घर में अलग - अलग प्रकार का कूड़ा निकलता है जो हम बहार फेंक देते हैं.

Banned garbage

आमतौर पर इसमें बहुत आम चीजे होती हैं जैसे सब्जी के छीलके, धूल मिट्टी आदि.

कुछ ऐसी खतरनाक चीजे है जो हमारे पर्यावरण को नुकसान देती है उन्हें भूलकर भी आप कचरे में न फेंके वर्ना आपको जेल भी हो सकती है.

Electronic waste

ऐसी चीजों में e-waste भी शामिल है जो पर्यावरण के लिए घातक होता है, इसे कचरे में फेंकने से आपको जुर्मना भी लग सकता है.

माइक्रोवेव

इसे कचरे में फेकने पर भारी जुर्माना लग सकता है.

मोटर ऑयल

कभी भी खुले वातवरण में मोटर ऑयल को ना फेंके.

स्मार्टफोन

टेबलेट और स्मार्टफोन को कचरे में नहीं फेंकना चाहिए इससे आग लगने का खतरा होता है क्योकि ये बहुत ही ज्वलनशील होते हैं.

टीवी और कम्प्यूटर

यदि टीवी और कम्प्यूटर जैसे गैजेट को कचरे में फेंका तो 8000 का जुर्मना लग सकता है

VIEW ALL

Read Next Story