रोज ही घर में अलग - अलग प्रकार का कूड़ा निकलता है जो हम बहार फेंक देते हैं.
आमतौर पर इसमें बहुत आम चीजे होती हैं जैसे सब्जी के छीलके, धूल मिट्टी आदि.
कुछ ऐसी खतरनाक चीजे है जो हमारे पर्यावरण को नुकसान देती है उन्हें भूलकर भी आप कचरे में न फेंके वर्ना आपको जेल भी हो सकती है.
ऐसी चीजों में e-waste भी शामिल है जो पर्यावरण के लिए घातक होता है, इसे कचरे में फेंकने से आपको जुर्मना भी लग सकता है.
इसे कचरे में फेकने पर भारी जुर्माना लग सकता है.
कभी भी खुले वातवरण में मोटर ऑयल को ना फेंके.
टेबलेट और स्मार्टफोन को कचरे में नहीं फेंकना चाहिए इससे आग लगने का खतरा होता है क्योकि ये बहुत ही ज्वलनशील होते हैं.
यदि टीवी और कम्प्यूटर जैसे गैजेट को कचरे में फेंका तो 8000 का जुर्मना लग सकता है