यूपी में यहां है ऋषि वशिष्ठ का आश्रम, जहां संतान के लिए दशरथ ने कराया कामेष्टि यज्ञ

Pooja Singh
Aug 10, 2024

बस्ती शहर

प्राचीन काल में बस्ती मूलतः 'वैशिश्ठी' के नाम से जाना जाता था. वैशिश्ठी नाम वशिष्ठ ऋषि के नाम से बना हैं, जिनका ऋषि आश्रम यहां पर था.

मखौड़ा धाम

बस्ती के हरैया तहसील क्षेत्र स्थित मखौड़ा धाम एक पौराणिक और धार्मिक स्थल है. मान्‍यता है कि यहां पर राजा दशरथ ने श्रृंगी ऋषि से पुत्र कमेष्ठी यज्ञ करवाया था.

श्रीराम का जन्म

यज्ञ से मिली खीर खाने के बाद अयोध्या में श्री राम, लक्ष्मण, भारत, शत्रुघ्न का जन्म हुआ था. इस स्थल को पर्यटन के रूप में सरकार विकसित कर रही है.

संत रविदास पार्क

बस्ती का संत रविदास पार्क कुवानों नदी के तट पर है. यहां आपको पार्क के साथ ही प्राकृतिक संसाधन देखने को मिल जाएंगे जो कि बेहद ही खूबसूरत हैं.

पर्यटकों का जमावड़ा

इस पार्क में आपको मनोरंजन के साथ ही तरह तरह के जीव जन्तु पशु पक्षी देखने को मिलेंगे. गर्मी के मौसम में यहां पर पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहता है.

पक्का बाजार

आर्थिक दृष्टि से पक्का बाजार बस्ती का रीढ़ है. यहां हर तरह का समान आसानी से मिलेगा. आप यहां न सिर्फ शॉपिंग कर सकते हैं बल्कि खाने का भी लुत्‍फ उठा सकते हैं.

हाईटेक पार्क

बस्ती के रोडवेज तिराहे के पास भी एक पार्क है. इस पार्क में झूले, स्विमिंग पुल, वॉकिंग ट्रैक जैसे सभी मनोरंजन के साधन हैं. इसे और भी ज्यादा हाईटेक बनाया जा रहा है.

भादेश्वर नाथ शिव मंदिर

बस्ती के भादेश्वर नाथ गांव स्थित भद्रेश्‍वर नाथ शिव मंदिर बेहद खास है. इस मंदिर में दर्शन के लिए न सिर्फ शहर बल्कि दूर-दूर से भक्त दर्शन करने आते हैं.

इन्होंने की पूजा

मान्‍यता है कि यहां स्थित शिवलिंग स्वतः उत्पन्न हुआ है, जिसकी पूजा भगवान श्री राम, गुरू वशिष्ठ, रावण ने की थी. इसके अलावा पांडव भी दर्शन करने पहुंचे थे.

हर मुराद पूरी

मान्‍यता है कि यहां महादेव से जो भी मुराद मांगी जाती है वह पूरी होती है. त्रिशूल के आकार का शिवलिंग नदी के बीच में है, जिसका वर्णन शिव पुराण में भी किया गया है.

VIEW ALL

Read Next Story