आप जीवित रहने के लिए क्या करते हैं और आपके जीने का उद्देश्य क्या है इन दोनों में बहुत फर्क है।
किसी भी मिशन की सफलता के लिए, रचनात्मक नेतृत्व आवश्यक हैं.
जिंदगी जख्मों से भरी है वक्त को मरहम बनाना सिख लों, हारना तो है ही मौत के सामने पहले जिंदगी से जीना सिख लो।
शिखर तक पहुंचने के लिए ताकत की जरूरत होती है, चाहे वो माउंट एवरेस्ट का शिखर हो या आपके पेशे का.
छोटा लक्ष्य अपराध हैं; महान लक्ष्य होना चाहिए. ये सोच आपको लक्ष्य पूरा कराएगी.
इंतजार करने वाले को उतना ही मिलता हैं, जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते हैं.
थोड़ा डुबूंगा, मगर मैं फिर तैर आऊंगा, ऐ ज़िंदगी, तू देख, मैं फिर जीत जाऊंगा…
सीढियों कि जरूरत उन्हें है, जिन्हें छत तक जाना है. मेरी मंजिल तो आसमान है, रास्ता भी खुद ही बनाना है.
उम्मीद है कि आपको ऊपर बताए गए मोटिवेशलन कोट्स काफी काम आएंगे.
यहां दी गई सभी जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है