अगर आप भी उत्तर प्रदेश से बीटेक करना चाह रहे हैं तो हम आपको यहां के बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज के बारे में बता रहे हैं, जिसमें एडमिशन लेकर आप भी लाखों-करोड़ों का रुपए का प्लेसमेंट पा सकते हैं. आइए जानते हैं यूपी के बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज के बारे में.
आईआईटी कानपुर यूपी ही नहीं बल्कि देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में से एक है. एनआईआरएफ रैंकिंग 2023 में इसने चौथी रैंक हासिल की है.
यहां से कंप्यूटर साइंस में बीटेक करने वाले स्टूडेंट्स को 75 लाख रुपये तक का पैकेज ऑफर हुआ है. आईआईटी कानपुर में बीटेक की फीस दो से साढ़े तीन लाख रुपये तक है.
आईआईटी बीएचयू भी देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में शुमार है. यहां बीटेक कोर्स की फीस दो लाख 28 हजार रुपये है. कोर्स पूरा होने के बाद स्टूडेंट्स का शानदार सैलरी पैकेज पर प्लेसमेंट होता है.
आईआईटी बीएचयू में इस साल सबसे अधिक 1.68 करोड़ सालाना के पैकेज पर प्लेसमेंट हुआ है. एनआईआरएफ रैंकिंग 2023 में आईआईटी बीएचयू की 15वीं रैंक है.
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी भी बीटेक करने के लिए शानदार संस्थान है. यहां बीटेक की फीस दो लाख से साढ़े तीन लाख तक है.
एनआईआरएफ रैंकिंग 2023 में स्थान की बात करें तो एएमयू की 32वीं रैंक है. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में साल 2023 में बीटेक कोर्स के स्टूडेंट को हाईएस्ट 21 लाख का पैकेज मिला है.
प्रयागराज स्थित मोतीलाल नेहरू नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी भी देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में एक है.
एनआईआरएफ रैंकिंग 2023 में इसकी 49वीं रैंक है. एमएनएनआईटी में बीटेक प्रोग्राम की फीस 80,000 से 2.5 लाख रुपये है. साल 2023 में MNNIT में हाईएस्ट पैकेज एक करोड़ 35 लाख का मिला है.
अमेठी स्थित राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम टेक्नोलॉजी एक राष्ट्रीय महत्व का संस्थान है.
इसकी एनआईआरएफ रैंकिंग 79 है. यहां बीटेक की फीस 2.2 लाख से 3.5 लाख रुपये है. यहां हाईएस्ट प्लेसमेंट पैकेज 2022 में 18 लाख रुपये था.
बुदेलखंड यूनिवर्सिटी को भी बीटेक की पढ़ाई के लिए अच्छा माना जाता है. छात्र यहां पर भी बीटेक के विभिन्न ट्रेड में प्रवेश ले सकते हैं.
यहां पर एक साल की पढ़ाई के लिए करीब 60 हजार रुपए फीस है. वहीं, जरूरतमंद छात्रों की स्कॉलरशिप भी आ जाती है.