पिता बनने के सपने पर पानी फेर सकती है बियर, ज्यादा पीने वाले अभी से ही संभल जाएं

Zee News Desk
Sep 10, 2023

शराब/बियर

शराब और बियर पीने के आज के समय में ज्यादातर लोग शौक़ीन हैं. शादी हो या पार्टी बिना शराब के लोग एन्जॉय नहीं कर पाते हैं.

पी रहे हैं ज्यादा बियर

अधिक मात्रा में बियर का सेवन करना आपकी सेहत के लिए हानिकारक होता है. ये बात आप सब बहुत पहले से सुनते आए हैं.

सेक्स लाइफ

लेकिन क्या आप जानते हैं कि बियर आपकी सेक्स लाइफ को भी फीका कर सकती है. अधिक मात्रा में बियर पीना आपके पार्टनर को निराश कर सकता है.

सेक्स हार्मोन

एक शोध में यह दावा किया गया है कि बीयर का अधिक सेवन करने से एक रसायन का उत्पादन होता है जो टेस्टोस्टेरोन को महिला सेक्स हार्मोन एस्ट्रोजन में बदल देता है.

पिता बनने की क्षमता

पुरुषों के सेक्स हार्मोन पर असर पड़ने के कारण यह आपके पिता बनने की क्षमता को घटाकर 50 प्रतिशत तक कम कर देता है.

शुक्राणु

बियर पीने से पुरुषों का मोटापा बढ़ जाता है. इसकी वजह से आपके शरीर में शुक्राणु बनने की क्षमता प्रभावित हो सकती है. वहीं शोध में बताया है कि अधिक मोटापे से प्रजनन की क्षमता में कमी आ रही है

पेट की चर्बी

शोध में पता चला है कि 40 इंच की कमर वाले पुरुषों में 32 इंच की कमर वाले पुरुषों की तुलना में पिता बनने की संभावना 33 फीसदी तक कम होती है.

पेट का आकार

शोध के अनुसार ज्यादा बीयर पीने से पुरुषों के पेट का आकार बड़ा होता जा रहा है, जिस वजह से पुरुषों की प्रजनन क्षमता में कमी आ रही है.

पेट की चर्बी

पेट की चर्बी बढ़ने से पुरुषों में पिता बनने की क्षमता 10 प्रतिशत तक कम हो जाती है, जिनके पेट का आकार मटके जैसा है उन्हें भी पिता बनने में दिक्कतें हो सकती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story