शिवजी को बेलपत्र सबसे ज्यादा प्रिय है ऐसे में इससे संबंधित उपाय जान लें.
शिवजी को अति प्रिय बेलपत्र की 3 पत्तियों को एक पत्ता गिना जाता है. सावन के सोमवार को बेलपत्र के कुछ उपाय कर शिवजी की कृपा भक्त पा सकते हैं.
बेलपत्र के कुछ उपाय कर अपने घर में सुख संपत्ति लाई जा सकती है और शांति भी घर लाई जा सकती है.
बेलपत्र और दूध अर्पिच करते समय- ऊं नम: शिवाय मंत्र का जप करें और बेलपत्र को चिकनी ओर से शिवलिंग पर चढ़ाएं, ऐसा 7 सोमवार तक करें. संतान सुख प्राप्त होगा.
सावन में सोमवार के दिन पूरे मन से शिवलिंग को स्नान करा और 5 बेलपत्र चढ़ाएं. साथ ही शिवलिंग का दूध और शहद से अभिषेक करे. इसी समय ऊं नम: शिवाय मंत्र का जाप करें.
दूध और शहद के इस उपाय को सावन के सोमवार से शुरू कर 11 सोमवार तक करने से सभी अपूर्ण मनोकामनाएं पूर्ण की जा सकती है.
घर में कोई बीमार चल रहा है तो सावन के महीने में आपको बेलपत्र का उपाय करना चाहिए इससे शुभफल प्राप्त होगा. तांबे के लोटे में जल लें जिसनें पीला चंदन डाले और 108 बेलपत्र भी डाल दें. शिवलिंग पर अर्पित करें.
तांबे के लोटे से शिवलिंग का अभिषेक करते समय मन में ऊ नम: शिवाय मंत्र का जाप भी करें. बीमार व्यक्ति का स्वास्थ्य ठीक होगा और मनोकामनाएं पूर्ण होंगी.
शीघ्र विवाह के लिए सावन के सोमवार से शुरू कर 5 सोमवार तक शिवलिंग पर 108 बेलपत्र चढ़ाते जाए और इसी समय- ऊं नम: शिवाय मंत्र का जाप करते रहें. हर सोमवार पूरे मन से शिवजी के साथ माता पार्वती की विधिवत पूजा करें.
यदि पास में पैसा नहीं टिकता को सावन के महीने में 5 सोमवार को शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाकर उन बेलपत्रों को पर्स में रखें, पैसों की जगह पर भी रख सकते हैं. बेलपत्र का पेड़ अपने घर में लगा सकते हैं. इससे महालक्ष्मी प्रसन्न होंगे.