पूजा अवाना ने यूपीएससी में 316वीं रैंक हासिल की थी. साल 2010 में पूजा ने पहली बार यूपीएससी परीक्षा दी, लेकिन पहले प्रयास में असफल हो गई थीं.
पूजा अवाना के पिता विजय अवाना अपनी बेटी को पुलिस की वर्दी में देखना चाहते थे, अपने पिता के इस सपने को पूरा करने के उन्होंने यूपीएससी क्वालीफाई किया.
पूजा शुरुआत से ही पढ़ाई में काफी अच्छी रही हैं. वह क्लास में ज्यादातर अव्वल ही आती थीं.
पूजा ने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी. पूजा ने दूसरे प्रयास में यूपीएससी क्वालीफाई कर लिया.
आईपीएस की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद पूजा की पहली पोस्टिंग राजस्थान के पुष्कर में हुई थी. 2012 बैच की आईपीएस अधिकारी पूजा अपनी वर्क स्टाइल के साथ अपने लुक्स के लिए भी चर्चा में रहती हैं.
आईपीएस पूजा अवाना मूलरूप से नोएडा के अट्टा गांव की रहने वाली हैं. सोशल मीडिया पर वह काफी सक्रिय रहती हैं.