जानिए सावन में हरे रंग का महत्व Women Special Sawan 2023

सावन में महिलाएं हरा श्रृंगार करती हैं तो वहीं प्रकृति भी हरा पोशाक पहनती है.

Padma Shree Shubham
Jul 10, 2023

श्रृंगार

सावन में महिलाएं पूरे मन से भगवान शिव की पूजा करती हैं और व्रत रखती हैं. अपने श्रृंगार को भी इस माह अधिक महत्व देती हैं.

सुंदर प्रकृति

शास्त्रों की माने को महिलाओं को प्रकृति रूप माना गया है. सावन का महीना भी प्रकृति की सुंदरता को सराहने का महीने है.

बहुत विशेष माह

प्रकृति के सौंदर्य का सावन महीना महिलाओं के लिए बहुत विशेष होता है. महिलाएं इस महीने में व्रत भी रखती हैं.

महिलाओं के त्योहार

सावन के महीने में महिलाओं के कई त्योहार आते हैं. कज्जली तीज और हरियाली तीज पर महिलाएं सजती संवरती हैं.

मेहंदी और हरी चुड़ियां

इन त्योहार में महिलाएं मेहंदी रचवाती हैं. हरे रंग के नए वस्त्र पहनती हैं और सोलह श्रृंगार करती हैं. सावन में हरे रंग का बहुत महत्व है.

मेहंदी

मेहंदी लगाना तो इस माह में महिलाओं के सुंदरता में चार चांद लगाता है. हाथों पर मेहंदी के अति सुंदर डिजाइन महिलाएं लगाती हैं

मेहंदी के फायदे

कहा जाता है कि सावन के महीने में महिलाएं जब मेहंदी लगाती हैं तो दिमाग को शांति मिलते है और दिमाग तेज रखने में मदद मिलती है.

हरे रंग की चुड़ियां

सावन में महिलाएं हरे रंग की चुड़ियां पहनती हैं. भोलोनाथ को अर्पित इस पवित्र महीने में हरे रंग की चुड़ियां बाजार में देखी जा सकती है.

हरे रंग का महत्व

सावन में बारिश से चारों ओर हरियाली फैली रहती है जिससे पूरी प्रकृति मानों हरियाली का श्रृंगार की हुई प्रतीत होती है. सावन में हरे रंग की चुड़ियां पहनने को शुभ माना गया है.

हरे रंग के वस्त्रों का महत्व

हरा रंग भोलेनाथ को अति प्रिय है. ऐसे में सावन के माह में महिलाएं हरे रंग के वस्त्र धारण करती है. यह रंग खुशी और प्रेम का प्रतीक माना गया है.

सौभाग्य

हरे रंग को सौभाग्य का रंग भी कहा जाता है. सावन के महीने में पूरे मन से हरे रंग को अलग अलग रूप में धारण करती है.

VIEW ALL

Read Next Story