पुरुषों के लिए पॉवर बॉक्स है ये कंटीला पौधा, 60 साल में भी बरकरार रहेगी जवानी

Zee News Desk
Nov 02, 2023

Benefits Of Datura Leaves

काकलबर यानी धतूरे को लोग बेकार समझकर फेंक देते हैं. खेत, खलिहान और खरपतवार में पाया जाने वाला कंटेदार यह धतूरा औषधीय गुणों से भरपूर है.

धतूरा

हम सभी जानते हैं भगवान शंकर को प्रसन्न करने के लिए पूजा में उन्हें धतूरा चढ़ाया जाता है.

सीमित मात्रा में सेवन

धतूरा का इस्तेमाल कई बीमारियों में भी किया जाता है. वैज्ञानिक दृष्टि से अगर आप धतूरे को सीमित मात्रा में लेते हैं तो ये औषधि का काम करता है.

एंटी ऑक्‍सीडेंट गुण

धतूरे में एंटी ऑक्‍सीडेंट गुण पाए जाते हैं, जो घाव भरने में काम आता है. चोट लगने पर यह तेजी से घाव भरता है.

पुरुषों के लिए वरदान

साथ ही पुरुषों के लिए यह किसी वरदान से कम नहीं है. पुरुषों की शारीरिक क्षमता बढ़ाने में यह कारगर है.

जोडों के दर्द

धतूरे का इस्‍तेमाल जोड़ों के दर्द में भी किया जा सकता है. इसके अलावा पैरों के सूजन या भारीपन के लिए भी आप धतूरे का प्रयोग कर सकते हैं.

गंजेपन को दूर करता है

गंजेपन से परेशान लोग या फिर जिनके बाल बहुत ही ज्यादा मात्रा में झड़ रहे हैं, वो लोग इसके रस को प्रभावित जगह पर लगा सकते हैं.

गंजापन दूर होगा

धतूरे के रस में ऐसे विशेष गुण मौजूद होते हैं, जो गंजेपन की समस्या को रोक देते हैं. धतूरे के रस को तिल के तेल के साथ मिलाकर लगाने तुरंत फायदा दिख जाएगा.

चेहरे की झुर्रियां हो जाएंगी गायब

धतूरा वह पौधा है जिसका लेप लगाने से चेहरे की झुर्रियां गायब हो जाएंगी.

डिस्क्लेमर

यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story