धनिया के पानी को पीने से कई फ़ायदे होते हैं. धनिया के पानी में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो इम्यूनिटी को मज़बूत करते हैं.
धनिया में मौजूद फ़ाइबर आंतों की गति बढ़ाता है और कब्ज़ की समस्या को कम करता है.
धनिया का पानी पीने से त्वचा में चमक आती है और स्किन से जुड़ी एलर्जी खत्म होती है.
धनिया का पानी पीने से रक्त में कोलेस्ट्रॉल कम होता है.
धनिया का पानी पीने से मासिक धर्म संबंधी समस्याओं में आराम मिलता है.
धनिया का पानी पीने का तरीका: धनिया के बीजों का पाउडर बना लें.
एक चम्मच धनिया पाउडर को एक गिलास पानी में भिगोकर रातभर रखें.
सुबह इस मिश्रण में मिश्री मिलाकर पिएं
ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसके सही होने का दावा या पुष्टि जीयूपीयूके नहीं करता.