गुब्बारे की तरह फूला पेट हो जाएगा फ्लैट, सर्दियों में सुबह उठते ही पिएं ये पानी

Subodh Anand Gargya
Oct 13, 2024

धनिये के पानी से इम्युनिटी

धनिया के पानी को पीने से कई फ़ायदे होते हैं. धनिया के पानी में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो इम्यूनिटी को मज़बूत करते हैं.

कब्ज में कमी

धनिया में मौजूद फ़ाइबर आंतों की गति बढ़ाता है और कब्ज़ की समस्या को कम करता है.

स्किन फ्रेंडली

धनिया का पानी पीने से त्वचा में चमक आती है और स्किन से जुड़ी एलर्जी खत्म होती है.

कोलेस्ट्रॉल कमी

धनिया का पानी पीने से रक्त में कोलेस्ट्रॉल कम होता है.

मासिक धर्म में राहत

धनिया का पानी पीने से मासिक धर्म संबंधी समस्याओं में आराम मिलता है.

बीजों का बनाएं पाउडर

धनिया का पानी पीने का तरीका: धनिया के बीजों का पाउडर बना लें.

धनिया पाउडर को भिगोएं

एक चम्मच धनिया पाउडर को एक गिलास पानी में भिगोकर रातभर रखें.

मिश्री मिलाकर पिएं

सुबह इस मिश्रण में मिश्री मिलाकर पिएं

डिस्क्लेमर

ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसके सही होने का दावा या पुष्टि जीयूपीयूके नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story