करवा चौथ पर फेशियल कराने का सोच रही हैं तो आप आसानी से घर पर ही कुछ स्टेप फौलोकर गोल्ड फेशियल कर सकती है.
सबसे पहले कॉटन में कच्चे दूध लेकर इससे चेहरा साफ, इसके बाद गीले रूमाल या टिश्यू से चेहरा साफ कर लें.
इसके बाद, गुलाब जल से चेहरे को धो लें जिससे कि त्वचा से सारी गंदगी निकल आए.
इसके लिए नींबू के रस में चीनी और थोड़ा शहद मिलाकर हल्के हाथों से 2 मिनट तक चेहरा स्क्रब करते रहें और फिर चेहरा पानी से साफ करें.
नींबू का रस, 1 चम्मच एलोवेरा जेल और बादाम का तेल मिक्स करके इससे चेहरे पर 10 मिनट तक मसाज करें और फिर चेहरे को हल्के हाथ से कपड़े से पोंछें.
फेस मास्क के लिए 1/2 चम्मच हल्दी लें, 2 चम्मच बेसन ले और थोड़ा सा दूध और गुलाब जल मिला लें इसके बाद पेस्ट तैयार कर लें.
इस फेस मास्क को 20 मिनट तक चेहरे पर लगाए रखें और फिर ठंडे पानी से चेहरे को साफ कर लें.
इन स्टेप्स को सही सही फॉलो करें, कोई कन्फ्यूजन हो तो अपनी ब्यूटिशियन से सलाह लें.
फेशियल करवाचौथ से 3-4 दिन पहले कराएं तो इसका असर करवा चौथ वाले दिन कई गुणा बढ़ जाएगा.
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह व सुझाव केवल सामान्य सूचना के उद्देश्य से है. इन्हें पेशेवर चिकित्सा की सलाह के तौर पर न लें. कोई भी सवाल या परेशानी होने पर हमेशा अपने डॉक्टर और एक्सपर्ट से सलाह लें.