यूपी के तीन शहरों की तस्वीर बदल देगा ये नया एक्सप्रेसवे, हरियाणा तक फर्राटेदार सफर

Subodh Anand Gargya
Oct 13, 2024

एफएनजी एक्सप्रेसवे

देश में इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए एक से एक प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है. ऐसा ही एक प्रोजेक्ट है एफएनजी एक्सप्रेसवे.

एफएनजी क्या है

एफएनजी यानी फरीदाबाद नोएडा गाजियाबाद एक्सप्रेसवे

जुड़ेगा फरीदाबाद से नोएडा

इस एक्सप्रेसवे निर्माण के मुताबिक फरीदाबाद से नोएडा तक 10 किलोमीटर का रास्ता जोड़ा जाना है.

डीपीआर हो रहा तैयार

इसके लिए डीपीआर अगले साल की शुरुआत तक तैयार होने की उम्मीद है.

सरकारों की सहमति

इसके लिए हरियाणा और यूपी दोनों सरकारों की सहमति चाहिए.

जाम से मुक्ति

इस समय लाखों वाहन कालिंदी कुंज के रास्ते घंटों जाम में फंसने को मजबूर हैं. एफएनजी एक्सप्रेसवे लोगों को जाम से मुक्ति दिलाएगा.

काफी पुरानी है योजना

यह एक्सप्रेसवे आज की नहीं बहुत पुरानी योजना है. 1989 से इस पर बात चल रही है.मुख्य समस्या भूमि अधिग्रहण की है.

पहले फेज में क्या होगा

एक्सप्रेसवे के पहले फेज में 10 किमी लंबी सड़क और यमुना नदी पर पुल बनना है.

मेरठ एक्सप्रेसवे से भी जुड़ेगा

यह एक्सप्रेसवे दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे , नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से भी जुड़ेगा.

VIEW ALL

Read Next Story