नाभि में तेल लगाने के होते हैं अनेक लाभ

Padma Shree Shubham
Nov 05, 2023

फटे हुए होंठ

नाभि में हर दिन तेल लगाने से किई समस्या जैसे फटे हुए होंठ, आंखों की जलन, खुजली व आंखे का सूखापन दूर होता है.

सूजन की समस्या

शरीर के किसी भी हिस्से में सूजन की समस्या हो नाभि में तेल लगाने से दूर हो जाती है.

घुटने का दर्द

घुटने के दर्द में राहत पाने के लिए सरसों का तेल नाभि पर लगाना कारगर होता है.

चेहरे की रंगत

नाभि पर सरसों का तेल लगाने से चेहरे की रंगत निखरती है. पिंपल्स और दाग-धब्बे भी ठीक होते है. पाचन तंत्र भी मजबूत होता है.

त्वचा की रंगत

नाभि पर बादाम का तेल लगाने से त्वचा की रंगत अच्छी होती जाती है.

मतली जैसी परेशानी

पेट के दर्द में, अपच, फ़ूड पॉइजनिंग, दस्त, मतली जैसी परेशानी दूर करने के लिए नाभि में तेल लगा सकते हैं.

कील-मुहांसों की समस्या

कील-मुहांसों की समस्या को दूर करने के लिए नीम के तेल को नाभि में लगाएं.

शुक्राणु

पुरुषों के शरीर में शुक्राणुओं को बढ़ाने के लिए और उनकी सुरक्षा के लिए नाभि में तेल लगा सकते हैं.

Disclaimer

यह जानकारी रिपोर्ट्स के आधार पर हैं. हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं. अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से संपर्क करें.

VIEW ALL

Read Next Story