कैल्शियम की कमी

कमर और पैर दर्द की सबसे बड़ी वजह कैल्शियम की कमी होती है.

Zee Media Bureau
Nov 05, 2023

महिलाओं को ज्यादा दिक्कत

आजकल कमर और पैर दर्द कम उम्र में भी शुरू हो जाता है. महिलाओं में खासतौर पर यह देखा जाता है.

जैतून का तेल

जैतून के तेल घुटनों के दर्द में राहत दिलाते हैं. थोड़ा सा जैतून का तेल ले, उसमें लहसुन तोड़कर उसे थोड़े समय तक भूनें और इस मिश्रण को थोड़ी समय तक ठंडा होने के लिए रखें और अने के बाद घुटनों पर लगाएं.

हल्का सेंके

घुटने के दर्द को कम करने के लिए हल्के से सेंक करना फायदेमंद होता है. इससे घुटनों की संरचना मजबूत होती है जिससे इसके दर्द में कमी होती है.

दही या दूध

शीतल पानी के सेंक से भी घुटनों के दर्द में अहम फर्क पड़ता है. एक सेंक के लिए आधा बाल्टी गर्म पानी में और आधा ठंडे पानी में डालें और उन दोनों पानियों से थोड़ा समय तक घुटनों को मालिश करें.

दही या दूध

दूध में मौजूद पोषक तत्वों के कारण घुटनों के दर्द को कम करने में बहुत मदद करते हैं. इन्हें रोजाना लेने से घुटनों की संरचना मजबूत होती है जो उनके दर्द को कम करती है.

जैतून का तेल

जैतून के तेल घुटनों के दर्द में राहत दिलाते हैं. थोड़ा सा जैतून का तेल ले, उसमें लहसुन तोड़कर उसे थोड़े समय तक भूनें और इस मिश्रण को थोड़ी समय तक ठंडा होने के लिए रखें और अने के बाद घुटनों पर लगाएं.

अदरक

अदरक और लहसुन में एंटी-इनफ्लैमेट्री गुण होते हैं जो घुटने के दर्द में लाभदायक होते हैं. इन्हें रोजाना खाने से घुटनों के दर्द में कमी हो सकती है.

VIEW ALL

Read Next Story