कई बीमारियों का रामबाण इलाज है रामबुटन, जान लीजिए बड़े काम का है फल

Rahul Mishra
Sep 17, 2023

रामबुटन/Rambutan

रामबुटन फल पोषक तत्वों से भरपूर होता है. लीची के जैसा दिखने वाले रामबुटन फल में विटामिन की अच्छी मात्रा पाई जाती है.

पोषक तत्व

रामबुटन फल में विटामिन और खनिज पदार्थ प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं.

एंटी कैंसर गुण

रामबुटन फल में एंटी कैंसर गुण पाए जाते हैं. NCBI की स्टडी के मुताबिक रामबुटन के छिलके कैंसर कोशिकाओं के विकास को धीमा कर सकते हैं.

हड्डियों को बनाए मजबूत

हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए भी रामबुटन काफी कारागार माना जाता है. इसके छिलके में अच्छी मात्रा में फेनोलिक कंपाउंड पाया जाता है. जो आपकी हड्डियों को मजबूत बनाता है.

शरीर में उर्जा

रामबुटन का सेवन करने से आपके शरीर को ऊर्जा मिलती है. ऐसा इसलिए है क्योंकि इसमें कैलोरी और कार्बोहाइड्रेट होते हैं. कार्बोहाइड्रेट शरीर में ग्लूकोज का निर्माण करते हैं जो ऊर्जा का मुख्य स्रोत माना जाता है.

कब्ज करे दूर

रामबुटन कब्जे को दूर करने में भी काफी काम करता है. जो लोग कब्ज की परेशानी से जूझ रहे हैं उनको इस फल का सेवन करने से कब्ज की परेशानी से राहत मिलेगी.

Vitamin-A

रामबुटन फल खाने से आपके शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. इसमें विटामिन-A की मात्रा पाई जाती है.

सेक्स हार्मोन

रामबुटन पुरुषों के सेक्स हार्मोन को बढ़ाने का काम करती है. इसमें कॉपर की अच्छी मात्रा पाई जाती है, जो सेक्स हार्मोन को बढ़ाने का काम करती है.

डायबिटीज

रामबुटन के छिलके में डायबिटीज से लड़ने वाले गुण पाए जाते हैं. डायबिटीज पीड़ित चूहों पर शोध में पता चला है कि रामबुटन के छिलके के छिलके का अर्क चूहों में ब्लड ग्लूकोस के स्तर को कम करता है.

VIEW ALL

Read Next Story