ऐसे करें सेवनव

मदार के पत्तों को उल्टा कर के पैरों के तलवों में लगाएं और फिर मौजा पहन लें. इसे रात भर रखने के बाद अगले दिन पैर को धोलें. इसे 1 सप्ताह तक लगातर करें.

Zee Media Bureau
Sep 17, 2023

मदार की जड़ भी फायदेमंद

मदार के पौधे की जड़ को कुष्ठ, एक्जिमा, अल्सर, दस्त और खासीं में भी उपयोग किया जाता है.

घाव भरने में सहायक मदार

मदार के पत्तों को किसी भी प्रकार के घाव को भरने के लिए भी उपयोग किया जाता है.

मदार की तरह फायदेमंद हैं ये पत्ते

डायबिटीज के रोगी भोजन में भिंडी, मेथी, जामुन, दालचीनी, लाल मिर्च, तुलसी, शिलाजीत और तेज पत्ते को अपनी लाइफस्टाइल में शामिल कर सकते हैं.

रोग से लड़ने में मददगार

एक रिसर्च में यह बात सामने आई कि आक के पौधे का अर्क इंसुलिन प्रेरित प्रतिरोध को रोकने में मदद करता है.

डायबिटीज को कंट्रोल करे

आक के पत्तों से डायबिटीज के रोग का भी इलाज किया जाता था.

दस्त ठीक करे

कब्ज, दस्त, जोड़ों के दर्द, दांतों की समस्या के लिए किया जाता है.

सूजन कम करे

आक के पत्तों में पाया जाने वाला एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लेमेटरी के गुण कई रोगों से बचाने में मदद करता है.

VIEW ALL

Read Next Story