यूपी का रामपुर जिला चाकू ही नहीं बल्कि प्रकृति के हिसाब से भी बेहद खूबसूरत है.
रामपुर उत्तराखंड से बेहद नजदीक है. यहां के हिल स्टेशन आप दोस्ट-पार्टनर के साथ घूमने पहुंच सकते हैं.
नैनीताल की खूबसूरती से हर कोई वाकिफ है. यहां के पहाड़, मैदान, जंगल, झील झरने खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं.
नैनी झील, नैना देवी मंदिर, केव गार्डन और व्यू पॉइंट को आप एक्सप्लोर कर सकते हैं. रामपुर से नैनीताल 100 किलोमीटर है.
नौकुचियाताल शांति से दूर प्रकृति के करीब अहसास करने की शानदार जगह है. यहां की खूबसूरती आपका मन मोह लेगी. यह भी 100 किलोमीटर के करीब है.
रानीखेत की गिनती खूबसूरत हिलस्टेशन में होती है. यहां का नजारा स्वर्ग से कम नहीं है. बड़ी संख्या में यहां पर्यटक यहां पहुंचते हैं.
रामपुर से अल्मोड़ा की दूरी 165 KM है. पहाड़ियों पर बसा जिला जन्नत से कम नहीं है. यह शानदार वन्य जीवन, सांस्कृतिक विरासत और हस्तशिल्प के लिए प्रसिद्ध है.
रामपुर से घूमने के लिए आप कौसानी भी जा सकते हैं. यह उत्तराखंड का एक खूबसूरत हिल स्टेशन है.
रामपुर से पंगोट की दूरी महज 122 किलोमीटर है. यहां के मनमोहक नजारे आपको खूब पसंद आएंगे.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.