न्यू नोएडा का पहला चरण कहां बसेगा, 16 हजार किसान परिवारों को सबसे पहले मिलेगा मोटा मुआवजा

Shailjakant Mishra
Nov 20, 2024

न्यू नोएडा

दिल्ली-एनसीआर वालों के लिए अच्छी खबर है. यहां न्यू नोएडा नाम से एक हाईटेक सुविधाओं से भरा एक नया शहर बसाया जाएगा.

80 गांव की जमीन

न्यू नोएडा को बनाने के लिए 80 गांव की जमीन अधिग्रहित की जानी है. सबसे पहले 15 का अधिग्रहण होगा.

पहला चरण

पहले चरण में 3165 हेक्टयर जमीन अधिग्रहित की जाएगी.

इन गांव का पहले अधिग्रहण

जानकारी के मुताबिक केजीटी के साथ जहां जीटी रोड अलग होती है, वहां से सटे गांव के अधिग्रहण की कार्रवाई सबसे पहले शुरू होगी.

समन्वय

संबंधित गांव के प्रधान और अन्य लोगों के साथ बैठक कर आपसी समझौते से जमीन खरीदी जाएगी.

शासन से मंजूरी

दादरी-नोएडा-गाजियाबाद इन्वेस्टमेंट रीजन क न्यू नोएडा के मास्टर प्लान 2041 को शासन की मंजूरी मिल चुकी है.

209.11 वर्ग किमी में बसेगा

न्यू नोएडा को 209.11 वर्ग किमी यानी 20 हजार 911.29 हेक्टेयर जमीन पर बसाया जाएगा.

चार फेज में निर्माण

इस मास्टर प्लान को चार फेज में पूरा किया जाएगा. जिसमें 80 गांव की जमीन अधिग्रहित की जाएगी.

6 लाख आबादी

मास्टर प्लान में यहां 6 लाख की आबादी को बसाया जाना है. इसमें 20 गांव गौतमबुद्धनगर, 60 बुलंदशहर के हैं.

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story