बरेली से बस दो घंटे दूर है ये हनीमून डेस्टीनेशन, बस 5 हजार में पूरी हो जाएगी गोवा जैसी ट्रिप

Preeti Chauhan
Nov 29, 2024

हनीमून

शादियों का सीजन चल रहा है. नए जोड़े शादी के बाद हनीमून पर जाने का प्लान महीनों पहले ही कर लेते हैं. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि किसी कारण से ये प्लान नहीं बन पाता है.

कहां जाए....

हनीमून पर कहां जाएं ये सवाल अक्सर नवविवाहित जोड़े को परेशान करता है. अगर आपका बजट कम है और दूर नहीं जाना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है.

यूपी में गोवा जैसा मजा

ऐसे में हम आपको बताएंगे यूपी में मौजूद प्यारे बीच के बारे में जहां आप अपने लाइफ पार्टनर के साथ जा सकते हैं.

कहां जाएं हनीमून मनाने

अक्सर नवविवाहित जोड़ा ऐसी जगह घूमने की तलाश में रहता है जहां विदेशों जैसी लोकेशन की फील आए. वैसे नया जोड़ा शादी के बाद गोवा का रुख करना पसंद करता है. लेकिन गोवा दूर है बजट तो ध्यान रखना ही है.

गोवा का मजा यूपी में..

आप भी यूपी गोवा जैसा मजा ले सकते हैं...अगर हम आप से कहें कि गोवा के बीच जैसा मजा आपको अपने प्रदेश यूपी में भी मिल सकता है तो....

चूका बीच

जी हां हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के एकमात्र बीच चूका के बारे में.. ये ऐसी प्यारी जगह है जहां एक बार जाने के बाद आप दोबारा जरूर जाना चाहेंगे.

बोटिंग, कैंपिग और पिकनिक

यहां पर आप बोटिंग, कैंपिग और पिकनिक का लुत्फ उठा सकते हैं. प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर जंगल में सैर-सपाटा भी कर सकते हैं.

ट्री हाउस

केवल 2 से 3 हजार रुपये खर्च करके आप यहां फिल्मी सितारों की तरह ट्री हाउस में टाइम स्पेंड कर सकते हैं. यहां कई कॉटेज और रेस्टहाउस भी मौजूद हैं.

कहां है चूका बीच

ये जगह बरेली से 2 घंटे की दूरी पर है. पीलीभीत टाइगर रिजर्व में चूका बीच मौजूद है. यहां पर कपल शहर के चहल-पहल से दूर शांति में 2 पल बिता सकते हैं. पास का रेलवे स्टेशन पीलीभीत है.

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story