उत्तराखंड के नैनीताल स्थित नीम करोली बाबा के कैंची धाम आश्रम में देश दुनिया से लोग पहुंच रहे हैं.
अगर दिसंबर के महीने में आप भी कैंची धाम जाने का प्लान बना रहे हैं तो रूट और पहुंचने में कितना खर्च जान लीजिए.
नैनीताल से कैंची धाम की दूरी करीब 17 किलोमीटर है. कैंची धाम से नैनीताल आसानी से पहुंच सकते हैं.
दिल्ली से नैनीताल लगभग 324 KM है. नोएडा गाजियाबाद से बड़ी संख्या में लोग सड़क मार्ग से कैंची धाम पहुंचते हैं.
यहां तक आने में करीब 6 से 7 घंटे लगेंगे. दो से तीन दिन की छुट्टी होने पर आप कैंची धाम के लिए निकल सकते हैं.
ट्रेन से पहुंचने के लिए सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन काठगोदाम है. काठगोदाम से 38 किलोमीटर दूर कैंची धाम है.
कैंची धाम से सबसे करीब 70 किमी दूर पंतनगर हवाई अड्डा है. इसके बाद आपको टैक्सी या ऑटो से सफर करना होगा.
सितंबर से नवंबर दिसंबर के बीच भी जा सकते हैं. खूब भीड़ रहती है. देश के कोने-कोने से नीम करोली बाबा के भक्त कैंची धाम पहुंचते हैं.
नोएडा-गाजियाबाद से नैनीताल तक बस या ट्रेन से 300 रुपये से 800 रुपये का टिकट मिल जाएगा. निजी वाहन से जाने पर भी ज्यादा खर्च नहीं आएगा.