World Aids Day 2024: भारत में कब मिला पहला HIV का मरीज?, कैसी दुनियाभर में फैली यह बीमारी

Amitesh Pandey
Nov 30, 2024

World Aids Day 2024

एचआईवी (HIV) यानी ह्यूमन इम्यूनोडिफिशिएंसी वायरस एक गंभीर संक्रामक बीमारी है, जो एक्वायर्ड इम्यूनोडिफिशिएंसी सिंड्रोम AIDS का कारण बन जाता है.

एचआईवी

हर साल एचआईवी मरीजों की संख्‍या बढ़ती जा रही है.

पहला मरीज?

क्‍या आपको पता है कि भारत में HIV का पहला मरीज कब मिला था.?

मरीजों का आंकड़ा

वर्तमान में भारत में 21 लाख से ज्‍यादा मरीज AIDS के पाए गए हैं.

अनुमान

एक अनुमान के मुताबिक, भारत में एड्स पीड़ितों की संख्या 30 लाख तक होना मुमकिन है.

संक्रमण काबू में

हालांकि पिछले कुछ सालों में इस संक्रमण पर कुछ हद तक काबू पाया गया है.

अफ्रीका

सबसे पहले 1920 में यह बीमारी अफ्रीका के कॉन्गो की राजधानी किंशासा में फैली.

जांच किए

1959 में कांगो के एक बीमार आदमी के खून के सैंपल में सबसे पहले HIV वायरस मिला था.

HIV का मरीज

माना जाता है कि वह पहला HIV संक्रमित व्यक्ति था.

भारत आए

इसके बाद अफ्रीका के लोग बड़ी संख्‍या में भारत आने लगे.

200 सैंपल लिए

1986 में चेन्नई की सेक्स वर्कर महिलाओं की बस्तियों से करीब 200 सैंपल लिए गए.

6 महिलाओं संक्रमित

इसमें जांच में 6 महिलाएं एचआईवी संक्रमित पाई गई थीं.

पहला मरीजा

यह पहली दफा था जब भारत में एड्स के मरीज पाए गए थे.

एड्स दिवस

एड्स के प्रति जागरूकता को लेकर हर साल एक दिसंबर को एड्स दिवस मनाया जाने लगा.

VIEW ALL

Read Next Story