यूपी का शहर मिर्जापुर कम बजट में घूमने के लिए एक बेहतरीन जगह है. मिर्जापुर पर्यटन और धार्मिक दोनों के लिए प्रसिद्ध है.
वाराणसी से 61 किलोमीटर दूर स्थित ये शहर मिर्जापुर अपनी सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत के लिए जाना जाता है
शक्ति पीठ विंध्यावासिनी माता का मंदिर पूरे भारत में फेमस है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार माता सति का एक अंग यहां गिरा था
1613 में निर्मित मुगल बादशाह जहांगीर का पदाधिकारी इफ्तिखार खान का मकबरा यहां स्थित है, एतिहासिक दृष्टि से यह जगह काफी फेमस है
मिर्जापुर शहर से करीब 30 किलोमीटर दूर चुनार का किला है. जिसका सबंध उज्जैन के महाराज विक्रमादित्य से बताया जाता है. यह स्थान आपको इतिहास को बेहद करीब ले जाएंगा
मिर्जापुर में दूसरा प्रसिद्ध मंदिर अष्टभूज मंदिर है. यहां हर दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं. यह मंदिर विंध्याचल पर्वत पर स्थित है.
मिर्जापुर के लखनिया वॉटरफॉल में पिकनिक स्पॉट है. यहां झरना 100 मीटर की ऊंचाई से गिरता है. यहां अक्सर छुट्टियों के वक्त लोग पिकनिक मनाने के लिए आते हैं.
मिर्जापुर का यह झरना जो अलोपी दरी के नाम से फेमस है घने जंगलो में बना हुआ है. यहां पर बरसार के मौसम में खूब भीड़ जमा होती है.
अगर आप बरसात के मौसम में मिर्जापुर घूमने के लिए जाते हैं तो मानसून के समय मिर्जापुर में घूमने के लिए सबसे शानदार पिकनिक स्पॉट है टंडा जल प्रपात