पूर्वांचल का परफेक्ट पिकनिक स्पॉट है मिर्जापुर, विंध्यावासिनी और चुनार का किला भी मशहूर

Zee News Desk
Oct 16, 2023

मिर्जापुर

यूपी का शहर मिर्जापुर कम बजट में घूमने के लिए एक बेहतरीन जगह है. मिर्जापुर पर्यटन और धार्मिक दोनों के लिए प्रसिद्ध है.

सांस्कृतिक और ऐतिहासिक

वाराणसी से 61 किलोमीटर दूर स्थित ये शहर मिर्जापुर अपनी सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत के लिए जाना जाता है

विंध्यावासिनी मंदिर

शक्ति पीठ विंध्यावासिनी माता का मंदिर पूरे भारत में फेमस है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार माता सति का एक अंग यहां गिरा था

इफ्तिखार का मकबरा

1613 में निर्मित मुगल बादशाह जहांगीर का पदाधिकारी इफ्तिखार खान का मकबरा यहां स्थित है, एतिहासिक दृष्टि से यह जगह काफी फेमस है

चुनार का किला

मिर्जापुर शहर से करीब 30 किलोमीटर दूर चुनार का किला है. जिसका सबंध उज्जैन के महाराज विक्रमादित्य से बताया जाता है. यह स्थान आपको इतिहास को बेहद करीब ले जाएंगा

अष्टभुज मंदिर

मिर्जापुर में दूसरा प्रसिद्ध मंदिर अष्टभूज मंदिर है. यहां हर दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं. यह मंदिर विंध्याचल पर्वत पर स्थित है.

लखनिया वॉटरफॉल

मिर्जापुर के लखनिया वॉटरफॉल में पिकनिक स्पॉट है. यहां झरना 100 मीटर की ऊंचाई से गिरता है. यहां अक्सर छुट्टियों के वक्त लोग पिकनिक मनाने के लिए आते हैं.

अलोपी दरी

मिर्जापुर का यह झरना जो अलोपी दरी के नाम से फेमस है घने जंगलो में बना हुआ है. यहां पर बरसार के मौसम में खूब भीड़ जमा होती है.

टांडा जलप्रपात

अगर आप बरसात के मौसम में मिर्जापुर घूमने के लिए जाते हैं तो मानसून के समय मिर्जापुर में घूमने के लिए सबसे शानदार पिकनिक स्पॉट है टंडा जल प्रपात

VIEW ALL

Read Next Story