भारत में ही मिलेगा स्विट्जरलैंड का मजा, महज 10 हजार में बर्फीली वादियों की सैर

Zee News Desk
Oct 16, 2023

स्विट्ज़रलैण्ड

अगर आप भारत में रहकर स्विट्ज़रलैण्ड का मजा लेना चाहते है तो आपको ये जगह बेहद पसंद आएगी

पिथैरागढ़

उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़ जनपद में मुनस्यारी एक छोटा और बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है, जो पर्यटको को खूब आकर्षित करता है

घने जंगल

चारो ओर बर्फ से ढके पहाड़ और घने जंगल इसकी खूबसूरती बढ़ाने में पूरा सहयोग करते है.

तिब्बत और नेपाल

इस जगह की खास बात यह है कि ये तिब्बत और नेपाल की अंतर्राष्ट्रीय सीमा के करीब स्थित एक सुंदर हिल स्टेशन है

5 ऐसी जगह

यहां आने के बाद आप इसके साथ- साथ यहां के पास स्थित 5 ऐसी जगह है जिन्हें घूम सकते है

बिर्थी वॉटरफॉल

कुमाऊं घाटी के सबसे अच्छे पिकनिक स्थलों में से एक बिर्थी वॉटरफॉल का नजारा देखते ही बनता है. ये जगह मुनस्यारी से 35 किमी दूर स्थित है.

कालामुनि मंदिर

9600 फीट की ऊंचाई पर स्थित काली माता का मंदिर हैं यहां पहुचकर आप खुद को एक शांत वातावरण में पाएगें. ये जगह मुनस्यारी से 14 किमी दूर है.

थमरी कुंड

थमरी कुंड कुमाऊं घाटी में सबसे आकर्षक मीठे पानी की झीलों में से एक है. ये जगह पेपर के मोटे वृक्षों से घिरे होने के कारण प्रचलित है

मदकोट

ये जगह मुनस्यारी से केवल 5 किमी दूर स्थित है. ये जगह अपने प्राकृतिक गर्म पानी के झरनों के लिए प्रसिद्ध है

पंचचूली चोटियाँ

मुनस्यारी से पंचचूली चोटियों का अद्भुत दृश्य दिखाई देता है. पंचचूली चोटियों को देखने के लिए मुनस्यारी में जोहार घाटी सबसे अच्छी जगह है.

VIEW ALL

Read Next Story