भारत में हर साल फोर्ब्स 100 अमीरों की एक सूची तैयार करके उसे पब्लिश करता है.
मुकेश अंबानी 92 अरब डॉलर के सलाना आमदनी के साथ पहले नंबर पर है.
हिडंनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी को हुए नुकसान का झटका उनकी रैकिंग पर भी पड़ा है.68 अरब डॉलर के साथ गौतम अदानी दूसरे नंबर पर है.
शिव नाडार एचसीएल टेकेनॉलोजी के प्रमुख दो स्थान के फायदे के साथ 29.3 अरब डॉलर के कमाई के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गये हैं.
जिंदल ग्रुप की चेयरमैन सावित्री इस लिस्ट में अकेले महिला है. सावित्री 24 अरब डॉलर की कमाई के साथ चोथे पायदान है.
राधाकिशन दमानी 23 अरब डॉलर की सलाने आमदनी के साथ पांचवे स्थान पर है.
इस लिस्ट में साइरस पूनावाला 20.7 अरब के सलाने आमदनी के साथ छठे स्थान पर है.
हिंदुजा फैमिली इस लिस्ट में 20 अरब डॉलर की सलाना आमदनी के साथ सातवे स्थान पर है.
इस सूची में दिलीप सांघवी का नाम आठवे नंबर पर है. दिलीप सांघवी की 19 अरब डॉलर की सलाना आमदनी है.
बिड़ला ग्रुप के चेयमैन कुमार बिड़ला 17.5 अरब डॉलर के साथ इस सूची में नवे स्थान पर हैं.
शपूर मिस्त्री एंड फैमिली इस सूची में 16.9 अरब डॉलर के साथ दसवे स्थान पर है