भारत के टॉप 10 अमीरों की सूची में नीचे खिसके अडाणी-बिरला, टाटा का नाम भी गायब

Oct 16, 2023

100 अमीरों

भारत में हर साल फोर्ब्स 100 अमीरों की एक सूची तैयार करके उसे पब्लिश करता है.

पहले नंबर

मुकेश अंबानी 92 अरब डॉलर के सलाना आमदनी के साथ पहले नंबर पर है.

दूसरे नंबर

हिडंनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी को हुए नुकसान का झटका उनकी रैकिंग पर भी पड़ा है.68 अरब डॉलर के साथ गौतम अदानी दूसरे नंबर पर है.

तीसरे स्थान

शिव नाडार एचसीएल टेकेनॉलोजी के प्रमुख दो स्थान के फायदे के साथ 29.3 अरब डॉलर के कमाई के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गये हैं.

चोथे पायदान

जिंदल ग्रुप की चेयरमैन सावित्री इस लिस्ट में अकेले महिला है. सावित्री 24 अरब डॉलर की कमाई के साथ चोथे पायदान है.

पांचवे स्थान

राधाकिशन दमानी 23 अरब डॉलर की सलाने आमदनी के साथ पांचवे स्थान पर है.

छठे स्थान

इस लिस्ट में साइरस पूनावाला 20.7 अरब के सलाने आमदनी के साथ छठे स्थान पर है.

सातवे स्थान

हिंदुजा फैमिली इस लिस्ट में 20 अरब डॉलर की सलाना आमदनी के साथ सातवे स्थान पर है.

आठवे नंबर

इस सूची में दिलीप सांघवी का नाम आठवे नंबर पर है. दिलीप सांघवी की 19 अरब डॉलर की सलाना आमदनी है.

नवे स्थान

बिड़ला ग्रुप के चेयमैन कुमार बिड़ला 17.5 अरब डॉलर के साथ इस सूची में नवे स्थान पर हैं.

दसवे स्थान

शपूर मिस्त्री एंड फैमिली इस सूची में 16.9 अरब डॉलर के साथ दसवे स्थान पर है

VIEW ALL

Read Next Story