उत्तराखंड की खूबसूरती से तो सभी वाकिफ हैं. यहां की खूबसूरती सभी का मन मोह लेती है.
अगर आप उत्तराखंड घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए एक बहुत सुंदर हिल स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं.
इस हिल स्टेशन के बारे में जानने के बाद आप यहां पर जरूर आना चाहोगे.
कौसानी एक ऐसा हिल स्टेशन है, जहां पर उत्तराखंड ही नहीं बल्कि विभिन्न राज्यों के पर्यटक आना पसंद करते हैं.
कौसानी अल्मोड़ा से तकरीबन 52 किलोमीटर की दूरी पर है.
कौसानी व्यू पॉइंट से दिखने वाले प्रकृति के खूबसूरत नजारे को लोग अपने कैमरों के साथ अपनी यादों में भी कैद करके लेकर जाते हैं.
कौसानी में अनासक्ति आश्रम भी है. यहां पर महात्मा गांधी आए थे और तब राष्ट्रपिता ने कौसानी की तुलना स्विट्जरलैंड से की थी. जिसके बाद इस जगह को मिनी स्विट्ज़रलैंड के नाम से भी जाना जाने लगा.
कौसानी एक ऐसा पर्यटन क्षेत्र है, जो हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करता है.
यहां पर ब्रिटिश पीरियड का चाय बागान आज भी देखने को मिलता है. इस चाय बागान की खास बात यह है कि यहां पर ऑर्गेनिक चाय का उत्पादन किया जाता है.
कौसानी में महान कवि और लेखक सुमित्रानंदन पंत का जन्म हुआ और यहां पर उनसे जुड़ी गैलरी में उनके द्वारा लिखी गई कविताओं को रखा गया है.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.