यूपी का ये शहर देता है समंदर किनारे का मजा, सर्दियों में लगता है पर्यटकों का मेला

Zee News Desk
Oct 08, 2023

भारत के उत्तर प्रदेश राज्य में भी एक बीच है, क्या आप इस बीच के बारे में जानते है

आज हम शारदा नहर और शारदा सागर बांध के बीच में स्थित चूका बीच के बारे में जानने वाले है

चूका इको टूरिज्म स्पॉट प्रकृति से भरी एक जगह है जो कि उत्तर प्रदेश राज्य के पीलीभीत जनपद में है

ये बीच ‘पीलीभीत टाइगर रिजर्व’ क्षेत्र में शारदा नहर और शारदा सागर बांध के बीचों-बीच स्थित है

प्रकृति के बेहद

घने जंगलों के बीच बसी ये जगह प्रकृति के बेहद करीब है. जहां आप शोर-शराबे की लाइफ से दूर शांति और सुकून को महसूस कर सकते हैं

लोकप्रिय टूरिस्ट स्पॉट न होने की वजह से लोग इस जगह के बारे में ज्यादा नहीं जानते

यहां आने पर आप घने पेड़-पौधों के बीच ट्री हाउस में रहने का मजा भी ले सकते हैं

बाघ अभ्यारण्य

यह जगह बाघ अभ्यारण्य से भी घिरी होने के कारण यहां आपको गीदड़, लोमड़ी और बड़ी बिल्ली देखने को मिल सकते हैं

चूका बीच

शहरों की भीड़-भाड़ से दूर चूका बीच पर आप खूबसूरत सुबह का आनंद ले सकते हैं, वन्यजीवों की कुछ तस्वीरें ले सकते हैं.

चुका बीच घूमने का सबसे अच्छा समय नवंबर से जनवरी का है. क्योंकि इस समय यहां का मौसम सबसे आच्छा रहता है

VIEW ALL

Read Next Story